चम्पावत;
तीलू रौतेली से सम्मानित और चम्पावत जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर रीता गहतोड़ी का नाम चंपावत प्रशासन द्वारा प्रतिष्ठित पद्मश्री (Padma Shri award)के लिए नाम भेजा गया है । रीता सामाजिक क्षेत्र में एक बड़ा नाम कमाने के साथ ही सामाजिक वर्जनाएं तोड़ समाज को दिशा दिखाने का काम कर चुकी हैं।
सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली रीता गहतोड़ी का पिछले साल भी 2021 में जिलाधिकारी ने पदमश्री (Padma Shri award)के लिए नाम केन्द्र सरकार के भेजा था। देश के प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्मश्री के लिए प्रशासन ने पहली बार चंपावत ज़िले से किसी महिला का नाम नामांकित कर गृह मंत्रालय को भेजा है।
चंपावत के ज़िला बनने के 24 सालों के इतिहास में लगातर दूसरी बार हुआ है क्षेत्र में एक बड़ा नाम कमाने के साथ ही सामाजिक वर्जनाएं तोड़ समाज को दिशा दिखाने का काम कर चुकी हैं। सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली रीता गहतोड़ी का पिछले साल भी 2021 में जिलाधिकारी ने पदमश्री (Padma Shri award)के लिए नाम केन्द्र सरकार के भेजा था।