उत्तराखंड, नैनीताल।
नैनीताल के जिलाधिकारी एवं नैनीताल होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन की पहल पर गुरुवार को नगर की चिड़ियाघर रोड क्षेत्र में पार्किंग की सभावनाएं तलाशने के लिए संयुक्त सर्वेक्षण का कार्य हुआ। इसमें बताया गया है कि यहां चिड़ियाघर रोड के बगल में छावनी परिषद की भूमि पर करीब 150 एवं चिड़ियाघर के पास कपूर लॉज की भूमि पर 200 से 250 यानी करीब 400 वाहनों की पार्किंग की संभावना दिखी है।
सर्वे में बताया गया कि छावनी परिषद की भूमि ए-3, बी-1 व बी-4 की अलग-अलग श्रेणियों की है। इस पर अलग-अलग औपचारिकताओं के साथ भूमि के प्रस्ताव छावनी परिषद को दिए जाएंगे और वहां से स्वीकृति के बाद ही इस भूमि पर बीम-कॉलम डालकर, यहां मौजूद पेड़ों को यथावत रखते हुए पार्किंग बन सकती है।
जबकि कपूर लॉज के स्वामी ने अपनी भूमि पर पार्किग बनाए जाने पर प्रारंभिक सहमति जताई है। संयुक्त सर्वेक्षण में छावनी परिषद के सीईओ आकाश कोहली, नगर पालिका के ईओ अशोक कुमार वर्मा, प्राधिकरण के सीएम साह, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट, महासचिव वेद साह सहित छावनी परिषद, पालिका, प्राधिकरण एवं वन विभाग के लोग मौजूद रहे।