उत्तराखंड ;
सांसद अजय टम्टा ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों बसकूना, असो सहित कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया. सरकारी तथा गैर सरकारी संपत्ति के नुकसान की जानकारी जुटाई. सांसद ने कपकोट में आपदा से हुए नुकसान को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि 28 जून को हुई अतिवृष्टि से बसकूना,असो समेत क्षेत्र में भारी तबाही हुई है. इससे सड़क, बिजली, पानी का संकट बना है. टम्टा और स्थानीय विधायकआपदा प्रभावित गांव पहुंचे. यहां पहुंचने के लिए उन्हें कई गधेरों से पैदल भी जाना पड़ा.