उत्तराखंड :
पलायन से खाली हो रहे पहाड़ के गांवों का सच जानने के लिए अब खुद अधिकारी गांवों में पहुंचेंगे। पिथौरागढ़ जिले के 33 गांवों की विस्तृत रिपोर्ट खुद जिला स्तर के अधिकारी तैयार करेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर पलायन को रोकने के लिए योजनाएं तैयार होंगी।
भारी पलायन से जूझ रहा पहाड़ सीमांत जिले पिथौरागढ़ में कई गांव पलायन की मार झेल रहे हैं। लगभग 33 गांवों में पिछले एक दशक में भारी पलायन हुआ है। इनमें कुछ गांव जनशून्य होने की स्थिति में हैं। पलायन के कारणों की पड़ताल के लिए पहले भी शासन स्तर से सर्वे कराए गए, लेकिन जो कारण सामने आए उन पर कोई काम नहीं हुआ।
डीएम करा रहे 33 गांवों का सर्वे पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने इसका संज्ञान लिया है। उन्होंने जिले के 33 गांवों में पलायन के कारणों की धरातल पर जाकर ठोस पड़ताल का जिम्मा जिला स्तर के अधिकारियों को सौंपा है। प्रशासन ने कारणों को जानने के लिए एक फार्मेट तैयार किया है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, कृषि जैसे विषय शामिल हैं।