उत्तर प्रदेश,
पुलिस मुख्यालय के पास ढाबे पर बमबाजी की वारदात में शामिल बागी गैंग के तीन सदस्यों पर इनाम घोषित किया गया है। इनमें उन तीन बदमाशों का नाम शामिल है जो फरार चल रहे हैं। फरार आरोपियों में नामजद अभिषेक शुक्ला, सोनू व अभिषेक यादव उर्फ गोलू शामिल हैं। उधर तीनों की तलाश में गई टीम जौनपुर से बैरंग लौट आई है। उधर दूसरी टीमें बलिया, आजमगढ़ व मऊ में दबिश दे रही हैं।
बमबाजी की वारदात में तीन दिन पहले बागी गैंग के सरगना विवेक यादव समेत पांच को जेल भेजा गया था। जबकि फरार चल रहे तीन आरोपियों की तलाश की जा रही थी। दो दिन पहले ही अमर उजाला ने खबर प्रकाशित कर बताया था कि फरार चल रहे तीन बदमाशों को जल्द ही इनामी घोषित किया जाएगा।
रविवार को इस खबर पर मुहर लग गई। फरार तीनों आरोपियों पर जिला पुलिस की ओर से 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी पर इनाम घोषित कर दिया गया है। उनकी तलाश में टीमें लगी हैं। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपियों की तलाश चल रही है।
मुंगरा बादशाहपुर में कई जगहों पर दबिश