उत्तर प्रदेश, Lucknow :
सीएम के निर्देश पर खाद्य एवं रसद विभाग ने खरीफ सीज़न में धान खरीद की तैयारी शुरू दी है। एक अक्तूबर से पश्चिमी यूपी और एक नवंबर से पूर्वी यूपी के जिलों में किसानों से सीधे धान की खरीद शुरू होगी।
प्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में किसानों से धान क्रय करने की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि धान क्रय केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाएं, ताकि किसान जब खरीद केन्द्रों पर जाए तो उन्हें कोई दिक्कत न हो।
प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद विभाग ने बताया कि जारी समय-सारिणी में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि क्रय केन्द्रों, डिपो, मिलर्स, बैंक, निरीक्षण मॉडयूल के अलावा मिलों का पंजीयन तथा सत्यापन, मिलों का आधुनिकीकरण संबंधी कार्य 31 अगस्त तक कर लिया जाए।
परिवहन के लिए ई-टेंडरिंग के माध्यम से प्राप्त दरों का अनुमोदन प्राप्त कर ठेकेदारों की नियुक्ति तथा हेंडलिंग ठेकेदारों की नियुक्ति, धान क्रय केन्द्रों की आवश्यकता का आंकलन कराकर आवश्यक धनराशि, बोरों, स्टाफ तथा कृषकों के लिए सुविधाओं की व्यवस्था 15 सितंबर तक कर ली जाए।
कांटा, बांट का सत्यापन, रिपेयरिंग व खराब होने की स्थिति में मैकेनिक का नामांकन 25 सितंबर तक करें। इस बाबत सभी जिलाधिकारियों व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।