उत्तराखंड, देहरादून
आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजपुर रोड देहरादून में उत्तराखण्ड युवा कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन कांग्रेस भवन (राजीव भवन)में किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से सम्मानित प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा,युवा कांग्रेस प्रभारी प्रदीप सूर्या,युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने युवा कांग्रेस प्रदेश पदाधिकारियों,जिला अध्यक्षो की बैठक ली। सर्व प्रथम हाल ही में उत्तराखंड युवा कांग्रेस के नईम अहमद, भूपेंद्र नेगी, संदीप चमोली का मनोनयन राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हुआ उनका फूल माला पहनाकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, प्रदेश प्रभारी प्रदीप सूर्य द्वारा स्वागत किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अपने युवा कांग्रेस के समय को याद करते हुए उनदिनों पर प्रकाश डाला और कहा कि में भी आप लोगो में से एक ही हूं एक समय पर में भी युवा कांग्रेस का सिपाही था ।
उन्होंने कहाँ की आज भारत माता खतरे में है और इस खतरे से बचाने में युवा पीढ़ी को बड़चढ़ के भाग लेना होगा और भाजपा की दमन कारी नीतियों से आम जन मानस को बचाना होगा। अग्निवीर पर बोलते हुए उन्होंने कहाँ की यह एक बहुत बड़ा षड़यंत्र भाजपा द्वारा रचा जा रहा है और भविष्य में प्राइवेट फौज जैसे कि रूस और अमेरिका में है इसका भी ठेका अम्बानी ओर अडानी को दे दिया जाएगा। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों का प्रोत्साहन करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से युवा कांग्रेस बेरोजगारों और अन्याय के ख़िलाक अपनी आवाज़ मुखर किये हुए है व अपने आप में तरीफ ऐ काबिल है साथ ही विश्वास दिलाया की आने वाले दिनों में जो पदयात्रा होने जा रही है उसमें भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी।
प्रदेश प्रभारी प्रदीप सूर्य ने कहा कि इस समय आम जनमानस चाहे युवा हो , बड़े हो , बुजुर्ग हो सभी खतरे में है जिस प्रकार से भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर टैक्स की बढ़ोतरी उन सामानों पर कर दी गई है जो रोजमर्रा की आवश्यक सामान है। उस पर बढ़ोतरी करना एक मायने में आम जनता से निवाला छीनने के बराबर है । आने वाले दिनों में हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव होने वाले हैं उस पर प्रभारी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष से अनुरोध किया की युवा कांग्रेस के जो मजबूत लोग हैं उन्हे भी टिकट में प्राथमिकता मिलनी चाहिए क्योंकि हाली में विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आज विधायक हैं।
प्रभारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि जल्द ही विधानसभा वार जिला वार बैठकों का आयोजन किया जाएगा और साथ ही नए युवाओं को जोड़ने का काम भी युवा कांग्रेस करेगी और साथ ही यह भी कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य युवा कांग्रेस करेगी और युवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर जिस भी प्रकार से लड़ाई लड़नी पड़ेगी लड़ी जाएगी।