उत्तराखंड, जयहरीखाल ;
पर्वतीय ठेकेदार संघ और नयार घाटी ठेकेदार संघ से जुड़े ठेकेदारों ने उनके बिलों से रॉयल्टी और जीएसटी काटे जाने के विरोध में लोनिवि, पीएमजीएसवाई और सिंचाई विभाग के कार्यालयों में दूसरे दिन भी तालाबंदी की। इसके बाद प्रदर्शन किया
इसके बाद पर्वतीय ठेकेदार संघ से जुड़े ठेकेदार जयहरीखाल में आयोजित तहसील दिवस में पहुंचे और डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में पांच गुना रॉयल्टी व 2 लाख रुपये तक का जुर्माना वसूलने और जीएसटी में बढ़ोतरी संबंधी शासनादेशों को वापस लेने की मांग की। तालाबंदी करने वालों में संघ के अध्यक्ष देवेंद्र पाल सिंह, उपाध्यक्ष किशोर लखेड़ा, वीरेंद्र नेगी, सचिव दिलवर सिंह, विनोद रावत, संयुक्त सचिव अनुज भट्ट, और कोषाध्यक्ष राजीव कोठारी आदि शामिल रहे। उधर, नयार घाटी ठेकेदार संघ ने सतपुली स्थित पीएमजीएसवाई, सिंचाई और लघु सिंचाई विभाग के कार्यालयों में तालाबंदी की। तालाबंदी करने वालों में नयार घाटी ठेकेदार संघ के सचिव कैलाश चंद्र सकलानी, दीपक सिंह, ज्ञान सिंह रौतेला, धनवान सिंह, गजेंद्र रावत, गणेश रावत, मनोज कुमार, प्रदीप लखेड़ा आदि मौजूद रहे।