उत्तराखंड, Rishikesh
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से गंगा सहित कई नदियां उफान पर हैं। नदी किनारे रह रहे ग्रामीण दहशत में हैं। जिला प्रशासन की ओर से किसी भी आपदा को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन की ओर से संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ऋषिकेश में गंगा बुधवार को चेतावनी निशान के करीब बह रही है।
यहां गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से 90 सेमी नीचे रहा। इसे देखते हुए प्रशासन ने तटीय इलाको में अलर्ट है। रेस्क्यू टीम को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश से गंगा का जलस्तर सुबह से बढ़ने लगा था।
केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक बुधवार सुबह आठ बजे तक गंगा का जलस्तर 338.00 मीटर और शाम चार बजे जलस्तर बढ़कर 338.60 मीटर दर्ज किया गया। यहां गंगा का चेतावनी स्तर 339.50 मीटर पर है। त्रिवेणीघाट में गंगा आरती स्थल को छूकर बह रही थी। स्नान घाट भी पानी में डूब गए थे।
यहां गंगा किनारे लगे बिजली के खंभों की लाइट बंद कर लाइन हटा दी गई, ताकि करंट फैलने की घटना न हो। यानी कि वार्निंग लेवल से 90 सेमी नीचे गंगा का जलस्तर है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से तटीय इलाकों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल रहा।