Home उत्तर प्रदेश किसानों के लिए मुख्यमंत्री योगी का बड़ा एलान, मिलेगी पूरी बिजली, नहीं...

किसानों के लिए मुख्यमंत्री योगी का बड़ा एलान, मिलेगी पूरी बिजली, नहीं कटेंगे अन्नदाताओं के ट्यूबवेल कनेक्शन

उत्तर प्रदेश ;

प्रदेश में औसत से कम बरसात होने से आहत किसानों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्यूबवेल के विद्युत कनेक्शन का बिल बकाया होने के बाद भी कनेक्शन नहीं काटने और ग्रामीण इलाकों में विद्युत आपूर्ति बढ़ाने के निर्देश दिए है। शनिवार को मानसून और फसल बोआई की समीक्षा के लिए आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने किसानों को राहत देने के लिए कम बरसात के कारण खराब हुई फसलों की भरपाई कराने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में 20 अगस्त तक कुल 284 मिलीमीटर बरसात हुई है। जो वर्ष 2021 में हुई 504.10 मिलीमीटर और 2020 में हुई 520.3 एमएम बरसात से कम है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए मौजूदा परिस्थितियों में किसानों को अतिरिक्त सहायता दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बिजली का बिल बकाये के कारण किसानों के ट्यूबवेल बिजली कनेक्शन नहीं काटे जाएं। पावर कारपोरेशन की ओर से  ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बढ़ाई जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्प वर्षा के कारण उत्पन्न चुनौतियों के बीच किसानों का हित सुरक्षित रखा जाएगा। खेती-किसानी की जमीनी स्थिति का बारीकी से आकलन कर किसानों को हर संभव मदद मुहैया उपलब्ध कराई जाएगी।  कम वर्षा के कारण किसानों की फसल को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। उन्होंने इस संबंध में सभी विकल्पों को शामिल करते हुए हुए बेहतर राहत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने ट्यूबवेल की तकनीकी खराबी को हर हाल में 24 से 36 घंटे में ठीक  कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां ट्यूबवेल पर निर्भरता ज्यादा है वहां सौर पैनल लगाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने बाढ़, अतिवृष्टि से पर प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में देरी नहीं करने और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।

सब्जी की खेती को प्रोत्साहित करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि कम बारिश के कारण कई क्षेत्रों में धान की पैदावार पर बुरा असर पड़ने की आशंका है। उन्होंने मौजूदा परिस्थितियों में सब्जी की खेती को प्रोत्साहित करने और तोराई के बीज का वितरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को वैकल्पिक खेती के बारे में जागरूक करना चाहिए।

19 जिलों में 40 फीसदी से कम बरसात
मुख्यमंत्री को बताया गया कि  प्रदेश में 33 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से 40 से 60 फीसदी तक ही वर्षा दर्ज की गई है। जबकि 19 जिलों में 40 फीसदी से भी कम बरसात हुई है। इन जिलों में खरीफ  फसलों की बुवाई प्रभावित हुई है।

93.22 लाख हेक्टेयर में हुई खरीफ की बोआई
मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीफ अभियान 2022-23 के तहत 20 अगस्त तक प्रदेश में 96.03 लाख हेक्टेयर के लक्ष्य के सापेक्ष 93.22 लाख हेक्टेयर (97.9 प्रतिशत) की बोआई हो सकी है। उन्होंने कहा कि बोआई  लक्ष्य के अनुरूप है लेकिन कम वर्षा के कारण प्रदेश में फसलों को नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने कहा कि 19-20 अगस्त की बारिश के कारण कई जिलों में राहत मिली है।

अलर्ट मोड पर रहें विभाग

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में तेज और अधिक बारिश होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि कृषि, सिंचाई, राहत, राजस्व विभागों को अलर्ट मोड़ में रहने के निर्देश दिए।  उन्होंने अगस्त के अंतिम सप्ताह तक सभी जिलों एवं कृषि विभाग से फसल की स्थिति, पेयजल की स्थिति एवं पशुओं के लिए चारा की उपलब्धता के संबंध में रिपोर्ट मंगाने के निर्देश भी दिए।

विकास खंड स्तर पर लगें वर्षा मापक यंत्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि तहसील स्तर पर रेन गेज़ यानी वर्षा मापक यंत्र लगाए गए हैं  इन्हें विकास खंड स्तर पर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे वर्षा की और सटीक जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। उन्होंने कमिश्नरी स्तर पर मौसम अलर्ट के लिए यंत्र लगाने के निर्देश दिए। इस कार्य में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सहायता लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आकाशीय बिजली के सटीक पूर्वानुमान की बेहतर प्रणाली का विकास की आवश्यकता है। किसानों को मौसम की सही जानकारी देने के लिए राज्य स्तर पर पोर्टल विकसित किया जाए।

लगभग सात लाख निजी नलकूपों पर है बकाया

पावर कार्पोरेशन के सूत्रों के अनुसार प्रदेश में 13,16,399 निजी नलकूप हैं। इनमें 12,57,367 ग्रामीण अनमीटर्ड, 44,755 ग्रामीण मीटर्ड तथा 14,277 शहरी मीटर्ड कनेक्शन हैं। इनमें से लगभग सात लाख उपभोक्ताओं पर 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है। विधानसभा चुनाव से पहले 1 जनवरी 2022 से सरकार ने निजी नलकूप की बिजली दर आधी कर दी थी। हाल ही में बकाया वसूली के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) भी लागू की गई थी। इसमें बड़ी संख्या में निजी नलकूप धारकों ने पंजीकरण तो कराया लेकिन बकाये की पूरी धनराशि जमा नहीं की है जिससे बकाया समाप्त नहीं हो पाया है।
RELATED ARTICLES

केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान- यूपी प्रभारी संजय सिंह

लखनऊ। विपक्षी गढ़बंधन आइएनडीआइए में शामिल आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता समागम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने...

दोस्त के साथ सोसाइटी में टहल रहे भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश। मुरादाबाद की पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसाइटी में बृहस्पतिवार शाम छह बजे भाजपा नेता एवं असमोली ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी रहे अनुज चौधरी (35)...

यूपी विधानमंडल सत्र के पहले दिन सपा के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा टमाटर की माला पहनकर पहुंचे विधानसभा

उत्तर प्रदेश। यूपी विधानमंडल का सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्ता पक्ष ने अलग-अलग मुद्दों पर जवाब देने की तो विपक्ष ने सरकार...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की व्यवस्थाओं से जुड़े श्रमिकों, पर्यावरण मित्रों को मुख्यमंत्री ने दिया धन्यवाद।

श्रमिकों के साथ भोजन कर इस महत्वपूर्ण आयोजन में उनके योगदान को सराहा।      मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को एफ.आर.आई. में सूचना...

सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में व्याख्यान माला

जनरल बिपिन रावत का सीडीएस के तौर पर हमेशा अलग स्थान रहेगा- त्रिवेदी वीरभूमि फाउंडेशन के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 111 यूनिट ब्लड संग्रह देहरादून। भाजपा...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सोमवार को भी खुला रहेगा उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” के आयोजन स्थल पर “एग्जीबिशन एरिया”

इन्वेस्टर्स समिट के एक्जीबिशन एरिया में रविवार की बड़ी संख्या में पहुँचे स्कूली छात्रों और आम जनता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम...

मुख्यमंत्री ने किया विकास पुस्तिका सशक्त नेतृत्व, समृद्ध उत्तराखण्ड का विमोचन

राज्य स्थापना के इस कालखण्ड में स्थापित हुये विकास के नये प्रतिमान उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाना हमारी प्रतिबद्धता -मुख्यमंत्री उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर...

अमित शाह ने सीएम धामी को दिए 100/100 मार्क्स

बोले, धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड ने की सर्वाधिक प्रगति ‘मिशल सिलक्यारा’ की सफलता का श्रेय भी दिया धामी को कहा शांत मन और आत्म विश्वास...

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देश व विदेश से पहुंचे निवेशकों को इन्फास्ट्रक्चर पर संबोधन दिया

देहरादून।  कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में देश व विदेश से पहुंचे निवेशकों को...

सीएयू से क्रिकेट खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को अब दिखाना होगा ये जरुरी दस्तावेज

देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की टीम से क्रिकेट खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को अब मूल निवास प्रमाणपत्र दिखाना होगा। इसके बिना कोई भी...

गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुभारंभ किया था। दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आज...

सीएम धामी ने वरिष्ठ भाजपा नेता ‘गांववासी’ के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा कार्यालय, देहरादून पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ के पार्थिव शरीर पर...

आज देश सेवा के लिए सेना की मुख्यधारा में जुड़ेंगे 343 युवा, जानिए किन राज्यों से है कितने कैडेट

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से आज 343 युवा अफसर देश सेवा के लिए सेना की मुख्यधारा में जुड़ जाएंगे। इसके साथ ही मित्र राष्ट्रों...