उत्तर प्रदेश, हापुड़ :
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री के संकल्प के साथ जुड़कर प्रदेश एक भारत और श्रेष्ठ भारत के लिए काम करेगा। प्रदेश देश की नंबर एक अर्थ व्यवस्था के रूप में उभरे अब इस दिशा में प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के साथ युवाओं को जोड़ते हुए अगले पांच साल में राज्य के हर परिवार के एक युवा को नौकरी देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को हापुड़ में 810 करोड़ की 274 परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के लिए पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया।
दस्तोई रोड पर आश्रम पद्धति के विद्यालय में लोगों से खचाखच मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकास की सोच का ही परिणाम है कि दिल्ली से हापुड़ और मेरठ की दूरी अब कम हो गई है। आरलीटी के लागू होने से एक्सप्रेसवे बनने सफर आसान होगा। जेवर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जा रहा है, यहां सुविधा के साथ लाखों की संख्या में युवाओं को नौकरी की सुविधा प्राप्त होगी। पास में ही मेडिकल डिवाइस और फिल्म सिटी का निर्माण हम करने जा रहे हैं।
मेरठ में एक हजार युवाओं को अभुदय योजना व स्वामी विवेकानंद तकनीकी सक्षमता योजना के तहत टेबलेट उपलब्ध कराए गए हैं। प्रदेश सरकार ने आगामी समय में दो करोड़ युवाओं को लैबलेट उपलब्ध कराएगी, उसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी। दूसरी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले सरकार में लोगों के साथ भेदभाव होता था। बिजली नहीं मिलती थी, विकास के कार्य ठप्प पड़े रहते थे, अराजकता थी, गुंडागर्दी थी, परियोजनाओं में लूट खसौट थी। आज प्रदेश की जनता को विकास के बेहतर अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं। यह पहली बार है कि धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकरों को आपसी संवाद के माध्यम से उतारा गया। अब सड़कों पर नमाज के कारण व्यवधान नहीं होता। कांवड़ यात्रा सकुशल शांति पूर्वक तरीके से संपन्न हुई है। अब प्रदेश का युवा आगे बढ़ रहा है। मेरठ में बन रही स्पोटर्स यूनीवर्सिटर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ाने में सहायक होगी।