मथुरा। देश की सबसे प्रतिष्ठित यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा 2024 की टॉपर कुमारी शक्ति दुबे प्रयागराज में ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में तैनात उपनिरीक्षक देवेंद्र दुबे की बेटी है जो बलिया के रहने वाले है परंतु प्रयागराज में सोमेश्वर कॉलोनी नैनी में अपना घर बनाकर परिवार के साथ रह रहे है इनकी दो बेटियां शक्ति और प्रगति है प्रगति दुबे भी यूपीएससी की तैयारी कर रही है शक्ति के भाई आसुतोष एमसीए कर रहे हैं शक्ति दुबे शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है। इन्होंने 1rst से 12th तक सेंट मैरी स्कूल घूरपुर प्रयागराज से शिक्षा प्राप्त की और सभी क्लास में टॉपर नहीं।
इसके उपरांत इन्होंने केन्द्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद जो पूरब के ऑक्सफोर्ड के नाम से जाना जाता है से बीएससी गोल्ड मेडल के साथ किया और बीएचयू से इन्होंने बायोकेमिस्ट्री में एमएससी किया और ये सेंट्रल यूनिवर्सिटी इलाहाबाद व बीएचयू की टॉपर गोल्ड मेडलिस्ट रहीं शक्ति दुबे का ये 4 th अटेंप था।शक्ति दुबे शुरू से ही मेधावी छात्रा थी प्रथम 3 प्रयासों में असफल रहने के बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं खोई और अपने फोर्थ अटेॅप में यूपीएससी की परीक्षा में प्रथम स्थान पाकर अपने परिवार के साथ प्रयागराज का नाम गौरव किया। इनकी सफलता पर बलिया से प्रयागराज तक खुशी की लहर व्याप्त है।