समाचार एजेंसी पीटीआइ ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि अगले महीने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में रिजर्व बैंक अपना मुद्रास्फीति अनुमान बढ़ा सकता है। इसके साथ ही, मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए दरों में बढ़ोतरी पर भी विचार करेगा। इसके अलावा, अगर शेयर बाजार की बात करें तो शेयर बाजार में अस्थिरता खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है।