उत्तराखंड :-
आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल आज देहरादून के राजपुर सीट पर आप प्रत्याशी डिंपल के पक्ष में प्रचार करने डोर टू डोर पहुंचे। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने इंदिरा मार्केट में भी दुकानदारों से मिलकर डिंपल के पक्ष में वोट मांगे। उन्होंने जनता के बीच जाकर आप की नीतियों को साझा किया और आप की गारंटियों के पर्चे बांटे। इससे पहले वो हरिद्वार जिले में,हरिद्वार और रुड़की में आप के लिए प्रचार कर रहे थे।
इसके बाद वो कैंट विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने आप प्रत्याशी रविंद्र आनंद के पक्ष में जनता से वोट मांगे। इस दौरान वो आप प्रत्याशी के बल्लीवाला कार्यालय पहुंचे और वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता विकल्प चाहती है और आप के तौर पर बेहतर विकल्प उत्तराखंड की जनता को मिल चुका है । उन्होंने कहा यहां वोटर साइलेंट है और आप की नीतियों को समझ चुका है इस बार वोटर बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा यहां आप की सरकार आते ही दिल्ली की तर्ज पर यहां भी कई योजनाओं को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा जो गारंटियों आप ने उत्तराखंड की जनता को दी है आप की सरकार आते ही वो पूरी की जाएगी।