उत्तराखंड, ऋषिकेश :
ऋषिकेश में एक सिपाही ने एसपीएस राजकीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती पत्नी की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। पत्नी के शोर मचाने पर चिकित्साकर्मी मौके पर पहुंचे। यह देख सिपाही मौके से भागकर सीधा कोतवाली पहुंचा। उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिपाही हरिद्वार पुलिस लाइन में तैनात है। उसने बुधवार को पत्नी से बुरी तरह से मारपीट की थी।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि सिपाही दिनेश पुत्र मदन सिंह पुलिस लाइन हरिद्वार में तैनात है। आरोपी ने बीते बुधवार की रात को अपनी पत्नी अनीता (30) के साथ मारपीट कर उसको बुरी तरह से घायल कर दिया था। महिला के हाथ में फ्रैक्चर और अन्य गंभीर चोट आई हैं। जिसके बाद महिला के परिजनों ने उपचार के लिए उसको एसपीएस राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने महिला के पिता तोताराम पुत्र छोटेलाल निवासी गांव सरस्वाड, टिहरी गढ़वाल की तहरीर पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था।