उत्तर प्रदेश / सिद्धार्थनगर :
AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सपा पर तीखा हमला करते हुए एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि आजम खान और अतीक अहमद को जेल तक पहुंचाने के लिए अखिलेश यादव ही जिम्मेदार हैं। आजम खान का बढ़ता कद, अखिलेश यादव को खटक रहा था। इसलिए उन्होंने कभी भी इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं उठाया।
क्षेत्र के छतहरी मैदान में सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ से पार्टी प्रत्याशी डॉ. सरफराज अंसारी और इटवा विधान सभा से उम्मीदवार रमेश गौतम के पक्ष में शुक्रवार को उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। अपनी चिर परिचित शैली में असदुद्दीन ओवैसी, सपा के साथ भाजपा पर भी हमलावर दिखे।
उन्होंने भाजपा और सपा गठबंधन के प्रत्याशी को बाहरी बताते हुए कहा कि भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के प्रत्याशी यहीं के हैं और वे हमेशा लोगों के दुख-सुख में खड़े रहेंगे। कोरोना काल में सरकार की लापरवाही का आलम यह रहा कि लाशें, नदियों में तैरती मिली और उनका अंतिम संस्कार तक नहीं हो पाया।
छुट्टा पशुओं के मुद्दे पर किया व्यंग
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके समय में किसानों को नई नौकरी मिल गई और वे छुट्टा पशुओं से अपने फसल की चौकीदारी करने को मजबूर हैं। फ्री राशन देने का दावा करने वाली मोदी-योगी सरकार आपके टैक्स के पैसे से ही लोगों को राशन दे रही है। मंहगाई चरम पर है और भाजपा इसको रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूसिंह कुशवाहा ने सरकारी व गैर सरकारी नौकरियों में सभी को आबादी के अनुसार हिस्सेदारी की बात करते हुए सभी के लिए मुफ्त स्वास्थ्य और शिक्षा की बात की है। भाजपा और सपा के पास कोई मुद्दा नहीं है और भय दिखाकर लोगों का वोट पाना चाहती हैं। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, जगन्नाथ मौर्या, शाइस्ता सना, दुर्गावती, सिराजुद्दीन आदि मौजूद रहे।