मध्य-प्रदेश;
पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को संबोधित किया। देवास जिले में एनआईसी कक्ष में जिले के लाभान्वित हितग्राहियों ने वर्चुअल संबोधन को सुना।
योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों (बालक/बालिका जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड से हो चुकी है) को कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री का पत्र, स्नेह पत्र (सर्टिफिकेट), पोस्ट ऑफिस पास बुक, आयुष्मान कार्ड एवं स्कूल बैग प्रदान किये। योजना का मुख्य उद्देश्य अनाथ बालक/बालिकाओ के भविष्य को आर्थिक एवं स्वास्थ्य सम्बंधित सुविधाए प्रदान करना है। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल संवाद में योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।