उत्तराखंड , चम्पावत :
रविवार को भाजपा संगठन और सरकार के प्रतिनिधियों ने भाजपा कार्यालय में आगामी उप चुनाव को लेकर मंथन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री की एक तरफा जीत के लिए रणनीति तैयार की गई।
बैठक में प्रभारी मंत्री चंदन राम दास ने बताया कि वन डिस्ट्रिक्ट टू प्रोडक्ट के तहत हर जिले के दो प्रोडक्ट का सवंर्धन चम्पावत में किया जाएगा। जिसके कार्य सिगल विडों में काम किए जाएंगे। प्रभारी मंत्री ने बताया कि चम्पावत में एआरटीओ कार्यालय खोला जाएगा। बताया कि परिवहन विभाग में पिछले देयकों का भुगतान कर लिया गया है। सिर्फ एक माह का बैकलाग रह गया है। उन्होंने कहा कि चम्पावत सीट से मुख्यमंत्री की जीत सुनिश्चित है। लेकिन कार्यकर्ताओं को उनकी एकतरफा जीत के लिए अभी से तैयारी करनी चाहिए। संगठन मंत्री अजेय कुमार ने बूथ व शक्ति केन्द्रों की जानकारी ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपना बूथ को सर्वस्पर्शी एवं सर्वव्यापी बना कर विधान सभा को कांग्रेस मुक्त करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बूथ को 90 फीसदी जीत दिलाने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का अंतिम विकल्प मुख्यमंत्री को रिकॉर्ड मतों से जिताना है। निर्वतमान विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि खटीमा के दुर्भाग्य को उन्होंने चम्पावत के सौभाग्य में बदला है अब चम्पावत के लोगों का बारी है कि मुख्यमंत्री धामी को रिकार्ड मतों से विजयी बनाएं। सांसद अजय टम्टा, हयात सिंह माहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने भी विचार रखे। बैठक में जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, दीपक मेहरा, राम दत्त जोशी, मुकेश महराना, श्याम नारायण पांडेय, हरीश पांडेय, शंकर दत्त पांडेय, मोहन अधिकारी, बाराकोट की ब्लाक प्रमुख विनीता फत्र्याल, कैलाश अधिकारी, महेश पंगरिया, शंकर खाती सहित समस्त बूथों के अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी, जिला व मंडल के समस्त प्रभारी मौजूद थे