♦♦♦
दिल्ली में शाहदरा जिले के जगतपुरी इलाके में महज कंधा टकराने पर एक युवक ने अपने साथ काम करने वाले युवक की आंख में कैंची घोंपकर उसकी आंख फोड़ दी। जिससे युवक दर्द से छटपटाने लगा। जख्मी हालत में तुरंत उसे एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गुरु नानक आई अस्पताल रेफर कर दिया गया। वारदात के बाद आरोपी दानिश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जगतपुरी थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस फैक्टरी के बाकी कर्मचारियों का बयान लेकर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से कासगंज, यूपी का रहने वाला आरिफ जगतपुरी इलाके के खुरेजी स्थित एक बैग बनाने वाली फैक्टरी में काम करता है। वह फैक्टरी में ही रहता है। फैक्टरी में इसके साथ दानिश नामक युवक भी बैग सिलाई का काम करता है। रविवार रात करीब नौ बजे आरिफ बोतल में पानी भरने के लिए जग उठा रहा था। इसी दौरान उसका कंधा दानिश से टकरा गया। दानिश भड़क गया और वह आरिफ के साथ गाली-गलौज करने लगा।