ऋषिकेश ;
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम आने पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मेधावी छात्रों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सोमवार को ऋषिकेश नगर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास में बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 96.2 प्रतिशत अंक लाकर मेरिट में 13वा स्थान लाने पर छात्र हरीश चंद, 94 प्रतिशत अंक के साथ 19वी रैंक लाने पर मुश्कान टंडन और कक्षा 12वीं में 94 प्रतिशत अंक लाकर मेरिट में 15वां स्थान हासिल करने पर हर्षित बर्थवाल को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर अग्रवाल ने सरस्वती विद्या मंदिर के अध्यापकों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रतिवर्ष उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में सत प्रतिशत परिणाम देता है, साथ ही राज्य की मेरिट लिस्ट पर भी स्थान बनाने में सफलता अर्जित करता है। उन्होंने कहा कि किसी भी गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं की जा सकती। सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षा, सेवा, संस्कार की भी सीख दी जाती है।
इस मौके पर श्री अग्रवाल जी ने ऋषिकेश नगर के अन्य विद्यालयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।