Home राष्ट्रीय राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे में 17वें से 5वें स्थान पर आया, मध्यप्रदेश...

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे में 17वें से 5वें स्थान पर आया, मध्यप्रदेश लर्निंग्स फ्रॉम नेशनल अचीवमेंट सर्वे पर हुई कार्यशाला

मध्य-प्रदेश ;-

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 में यह तथ्य सामने आया है कि मध्यप्रदेश ने अभिनव कार्य करते हुए देश में पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया है। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार स्पष्ट रूप से दिखाई दिया है। नेशनल अचीवमेंट सर्वे प्रति तीन वर्ष में होता है। इसके पहले वर्ष 2017 में मध्यप्रदेश इस सर्वे में 17वें स्थान पर था। प्रदेश आगामी सर्वे में अव्वल आने के लिए प्रयासरत रहेगा। समाज के जुड़ जाने से हर क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलते हैं। स्कूलों से समाज को जोड़ने के लिए भी अभियान की आवश्यकता है। नई शिक्षा नीति के बेहतर क्रियान्वयन और शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए भी हम गंभीर हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में लर्निंग्स फ्रॉम नेशनल अचीवमेंट सर्वे कार्यशाला का शुभारंभ कर रहे थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कराया जाने वाला राष्ट्रव्यापी शिक्षा सर्वे देश का सबसे बड़ा सर्वे है। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर तक विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर का फीडबैक प्राप्त कर भविष्य के लिए शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। कक्षा 3, 5, 8 और 10 के लिए सर्वे में सैंपल आधार पर कार्य हुआ, जिसमें गणित, विज्ञान, पर्यावरण, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और भाषा की शैक्षणिक उपलब्धियों के स्तर की जाँच की गई। सर्वे में केन्द्र सरकार के विद्यालयों सहित राज्य सरकार के विद्यालय, प्रायवेट विद्यालय और अनुदान प्राप्त विद्यालय शामिल होते हैं। मध्यप्रदेश की उपलब्ध्िा के लिए मुख्यमंत्री चौहान ने शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और शिक्षा विभाग की पूरी टीम को बधाई दी।

सरकारी विद्यालय पीछे नहीं हैं

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों को तन्मयता से पढ़ाने वाले शिक्षक अच्छे परिणाम लाने में सहायक होते हैं। पारम्परिक ढंग से शिक्षा देने के कार्य से हटकर बच्चों को शिक्षण सामग्री रटवाने के स्थान पर समझाने वाले शिक्षक अपना कार्य आनंद के भाव के साथ करते हैं। इस तरह की शिक्षा ग्रहण करने पर विद्यार्थी कल का भारत बनाने में सहायक होंगे। पढ़ाते हुए शिक्षक के मन में यदि यह लक्ष्य है कि उसे नई पीढ़ी को तैयार करना है, तो यह कार्य सार्थक हो जाता है। शिक्षक सिर्फ शिक्षक न होकर गुरू भी होता है, जो विद्यार्थी के जीवन को सँवारने का कार्य करता है। मुख्यमंत्री चौहान ने शिक्षकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि वे स्वयं शासकीय विद्यालय से पढ़कर निकले हैं। उनके शिक्षक रत्नचंद जैन एक आदर्श शिक्षक रहे हैं। सभी विद्यार्थी उनका हृदय से सम्मान करते थे। सरकारी विद्यालयों के शिक्षक और विद्यार्थी किसी से पीछे नहीं होते। कोरोना काल में शिक्षा विभाग ने बच्चों को विभिन्न माध्यमों से शिक्षा देते हुए कुंठित होने से बचाया, इस तरह के नवाचार प्रशंसनीय हैं। इस नई शिक्षा संस्कृति के लिए शिक्षा विभाग बधाई का पात्र है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्कूल चलें अभियान के स्वरूप में सुधार करते हुए अधिक उपयोगी बनाने के प्रयास होने चाहिए। अन्य राज्यों के श्रेष्ठ नवाचारों को अपनाने का भी प्रयास होना चाहिए। स्वस्थ स्पर्धा से कार्य हो, जिससे विद्यार्थियों को लाभान्वित करने में हम पीछे न रहें। विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात व्यक्तियों एवं पूर्व विद्यार्थियों को भी वर्ष में एक या दो बार अपने पुराने विद्यालयों से जुड़ाव रखते हुए वहाँ का भ्रमण कर सुविधाओं के विकास में सहयोगी होना चाहिए।

मेरा मन होता है बच्चों को पढ़ाने का

मुख्यमंत्री चौहान ने बच्चों में अनुशासन, परिश्रम, ईमानदारी के गुणों के विकास और अपने लिए ही नहीं सभी के लिए जीने वाले व्यक्ति के रूप में पहचाने जाने को जरूरी बताते हुए कहा कि जन-प्रतिनिधियों और समाज की विभिन्न संस्थाओं को शिक्षा से जुड़कर बच्चों के व्यक्तित्व को आकार देने का प्रयास करना चाहिए। स्कूलों में हर महीने पालक-शिक्षक बैठक होना चाहिए। हमें शिक्षक की भूमिका भी निभाने के लिए तैयार होना चाहिए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मेरा भी माह में एक या दो बार स्कूल जाकर बच्चों को पढ़ाने का मन होता है। कक्षाओं में जाकर बच्चों से चर्चा भी की है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में नई शिक्षा नीति में टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसमें निरंतर संवाद की प्रक्रिया जारी है। रैंकिंग व्यवस्था के माध्यम से श्रेष्ठ परफार्मेंस वाले शिक्षकों को पुरस्कृत और सम्मानित करने और एन.सी.सी. जैसे संगठनों के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास निरंतर होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से किया संवाद

मुख्यमंत्री चौहान ने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे से जुड़े शिक्षकों से संवाद भी किया। उन्होंने पन्ना के शिक्षक जड़िया, देवास की सुश्री शीला मरावी, दमोह के माधव पटेल और गुना के शिक्षक प्रशांत श्रीवास्तव से बातचीत करते हुए सवाल-जवाब से उनके रचनात्मक प्रयासों की जानकारी प्राप्त की। शिक्षकों ने बताया कि कोविड की वजह से हमारा घर-हमारा विद्यालय के अंतर्गत प्रश्न तैयार कर बच्चों को उनके निवास पर भिजवाए गए। बच्चों के ज्ञान के स्तर की परख करते हुए अनुत्तरित प्रश्नों के बारे में समझाया गया। दशहरा और दीवाली के साथ अन्य पर्वों पर भी स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। अनुप्रयोग और कौशल आधारित शिक्षण पद्धति का लाभ बच्चों को दिलवाया गया। शिक्षा विभाग की रणनीति से शैक्षिक संवाद निरंतर होता रहा। राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशों के पालन के प्रति शिक्षक गंभीर रहे। रविवार को भी बच्चे पढ़ने आया करते थे। कोई दीवार नहीं थी। पढ़ने और पढ़ाने के कार्य में, आनंद मिलता था। मुख्यमंत्री चौहान ने शिक्षकों का अभिनंदन करते हुए उनके प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी।

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के मंगल नेतृत्व के कारण राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे में मध्यप्रदेश को शीर्ष राज्यों में स्थान मिला है। मुख्यमंत्री चौहान ने कोविड की विपरीत परिस्थितियों में डर के माहौल से आगे निकलकर स्कूल खोले जाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। दीपावली की छुट्टी के समय भी विभागीय अधिकारियों और शिक्षकों ने अतिरिक्त एवं अधिक परिश्रम किया, जिसके परिणाम के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश को पहचान मिली है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना शासन की प्राथमिकता है। विद्यालयों में विद्यार्थियों को सुविधाओं के साथ ही कैसी शिक्षा देनी है इस पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे में जिन जिलों ने अच्छा प्रदर्शन किया है वे जिले आगामी समय में और अच्छा प्रदर्शन करें, जो जिले निचली पायदान पर आए हैं उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करने और आगामी रणनीति साझा करने के लिए यह कार्यशाला हो रही है। अब मध्यप्रदेश, राष्ट्रीय स्तर ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक सर्वे की भी तैयारी करेगा।

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 : एक नज़र

मध्यप्रदेश को देश के प्रथम 10 राज्यों में स्थान हासिल हो, इसके लिए मुख्यमंत्री चौहान ने लक्ष्य दिया था, जिसे शिक्षा विभाग ने बेहतर ढंग से पूरा किया और पाँचवें स्थान पर आकर सम्मानजनक स्थिति प्राप्त की। प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में वातावरण निर्माण में मीडिया एवं अन्य डिजीटल माध्यमों का सहयोग भी प्राप्त हुआ। कोविड की परिस्थितियों में चरणबद्ध तरीके से विद्यालय प्रारंभ किए गए। प्रदेश के शिक्षक, पालक और समुदाय उत्साहजनक वातावरण से प्रेरित हुए। यू-ट्यूब लाइव द्वारा शिक्षकों का विषयवार एवं कक्षावार सतत् उन्मुखीकरण भी किया गया। परीक्षा वातावरण से विद्यार्थियों को परिचित कराने के लिए मॉक टेस्ट का उपयोग किया गया। जिलों के अच्छे प्रयासों को साझा करने के लिए मंच उपलब्ध करवाया गया। जिला टीमों ने विशेष प्रयास किए। विषय शिक्षकों ने कठिन अवधाराणाओं को समझाने के लिए निरंतर प्रयास किए। प्रदेश प्रारंभिक कक्षाओं (कक्षा 3, 5 एवं 8) में देश में पाँचवें क्रम पर रहा है। कक्षा 3 में 37 जिले, कक्षा 5 और 8 में 33 जिले और कक्षा 10 में प्रदेश के 20 जिले राष्ट्रीय औसत से ऊपर रहे हैं।

प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने उपलब्धि सर्वे के उद्देश्य और इसकी कार्य प्रक्रिया की जानकारी दी। आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा, आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस, संचालक के.के. द्विवेदी उपस्थित थे। सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल श्रीकांत बनोठ, अपर मिशन संचालक लोकेश जांगिड भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री  चौहान ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यशाला में प्रदेश के सभी जिलों के डाइट प्राचार्य, जिला परियोजना समन्वयक (समग्र शिक्षा) और सहायक परियोजना समन्वयक (अकादमिक) उपस्थित हुए। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 के विश्लेषण और भावी रणनीति पर प्रस्तुतिकरण के साथ एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।

RELATED ARTICLES

यू.के. भ्रमण रहा सफल, 12500 करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर हुआ करार- सीएम धामी

मुख्यमंत्री कार्यालय में एक उत्तराखण्ड अप्रवासी सेल बनाया जायेगा- सीएम ब्रिटेन के पर्यटन मंत्री के साथ बैठक में उत्तराखण्ड और ब्रिटेन के बीच पर्यटकों की...

लंदन में मुख्यमंत्री धामी की बैठकों का दौर जारी, तीसरे दिन 3 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू किए गए साइन

आगर टेक्नोलॉजी के साथ 2 हजार करोड़ और फ़िरा बार्सिलोना के साथ 1 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया गया इज माई ट्रिप...

बर्मिंघम में 250 से अधिक व्यवसाइयों से मिले मुख्यमंत्री धामी, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए किया आमंत्रित

     बर्मिंघम। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ब्रिटेन दौरे के दूसरे दिन बर्मिंघम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु आयोजित रोडशो में प्रतिभाग करते...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

खाली पेट चुकंदर का जूस पिएं, शरीर के साथ-साथ दिल को रखेगा एकदम फिट

♣♣♣ सेहतमंद रहना है तो दिल को हेल्दी रखना बेहद जरूरी है. शरीर के साथ-साथ दिल को सेहतमंद रखना है तो सुबह उठकर खास डाइट...

महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

महापुरुषों के बताये मार्ग का हमें जीवन में अनुसरण करना चाहिए – बंशीधर तिवारी देहरादून। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व...

मुख्यमंत्री ने रामपुर तिराहा में उत्तराखण्ड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रामपुर तिराहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को शहीद स्थल रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर में राज्य आन्दोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम...

मसूरी में वीकएंड पर उमड़े पर्यटक, सड़कों पर लगा लंबा जाम

देहरादून। इस वीकेंड पर लगातार तीन दिन की छुट्टी के चलते मसूरी पर्यटकों से गुलजार हो गई है। बड़ी संख्या में पर्यटकों के मसूरी पहुंचने...

सीएम ने uksssc से चयनित 226 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये

सीएम ने सिटीजन एप ‘ वन स्टॉप सॉल्यूशन’लांच किया देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में नगर निकायों...

स्वच्छता अभियान आज जन-जन का अभियान बन चुका -सीएम धामी

हल्द्वानी। मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना । यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम...

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

देहरादून। भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल रेसकोर्स और पटेल नगर...

किसानों के लिए बेहतर साबित होगा कोल्ड स्टोरेज- डॉ. धन सिंह रावत

थलीसैंण के जल्लू गाँव में 33.86 लाख की लागत से स्थापित हुआ कोल्ड स्टोरेज उद्यान विभाग द्वारा बीजीय आलू को खरीदकर अन्य जगह उसकी सप्लाई...

सीएम का लंदन दौरा राज्य को अग्रणी बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल- अग्रवाल

12500 का निवेश करार के बाद देहरादून पहुंचे सीएम का मंत्री डॉ अग्रवाल ने किया स्वागत देहरादून। इन्वेस्टर समिट को लेकर लंदन दौरे से उत्तराखंड लौटने...

लंदन से दून लौटने पर अपने सीएम के स्वागत में उमड़े भाजपाई

मंत्री, विधायक व संगठन से जुड़े नेताओं ने किया सीएम धामी का खुलकर स्वागत देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के यूनाइटेड किंगडम दौरे के बाद देहरादून...