Crime – CT News https://ctnews.in News Portal Wed, 22 Jan 2025 08:16:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://ctnews.in/wp-content/uploads/2024/07/cropped-CT_NEWS_LOGO-32x32.png Crime – CT News https://ctnews.in 32 32 राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ की ओटीटी रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानिए कब और किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे फिल्म   https://ctnews.in/the-ott-release-date-of-ram-charans-film-game-changer-has-been-revealed-know-when-and-on-which-platform-you-can-watch-the-film/ https://ctnews.in/the-ott-release-date-of-ram-charans-film-game-changer-has-been-revealed-know-when-and-on-which-platform-you-can-watch-the-film/#respond Wed, 22 Jan 2025 08:16:35 +0000 https://ctnews.in/?p=4366

फिल्म निर्माता दिल राजू की फिल्म गेम चेंजर अभी भी सिनेमाघरों में बनी हुई है। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद राम चरण की फिल्म गेम चेंजर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। जानिए फिल्म को कब और किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गेम चेंजर 14 फरवरी, 2025 को स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होने वाली है। निर्माता दिल राजू ने डिजिटल अधिकारों के लिए प्राइम वीडियो के साथ एक बड़ा सौदा किया है और फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने के चालीस दिनों के भीतर ओटीटी पर रिलीज करने पर सहमति जताई है।

हालांकि, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अमेजन प्राइम टीम दिल राजू के साथ बातचीत कर रही है ताकि सिनेमाघरों में इसकी शुरुआत के एक महीने के भीतर डिजिटल रिलीज को आगे बढ़ाया जा सके। गेम चेंजर को 14 फरवरी, 2025 को ओटीटी पर उपलब्ध कराने की है, जिसकी आधिकारिक पुष्टि जल्द ही होने की उम्मीद है।

शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 450 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी, जिसमें अकेले दिल राजू को 100 करोड़ तक का संभावित नुकसान उठाना पड़ा। राजनीतिक थ्रिलर ने पहले दिन तो दमदार शुरुआत की, लेकिन तीसरे दिन के बाद से फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाती नजर आई।

फिल्म में राम चरण ने डबल रोल निभाए। राम के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी ने अहम रोल निभाया। गेम चेंजर को तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषा में रिलीज किया जा चुका है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन एस शंकर ने किया और निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस ने किया है। फिल्म में थमन का संगीत भी कोई जादू नहीं चला पाया। काम की बात करें तो राम चरण, बुची बाबू सना द्वारा निर्देशित एक्शन ड्रामा RC16 में नजर आएंगे। इस फिल्म में राम के साथ जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में होंगी।

(साभार)

]]>
https://ctnews.in/the-ott-release-date-of-ram-charans-film-game-changer-has-been-revealed-know-when-and-on-which-platform-you-can-watch-the-film/feed/ 0
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपने साथी श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह के साथ पहुंचे सलमान खान के ‘बिग बॉस 18’ के सेट पर https://ctnews.in/cricketer-yuzvendra-chahal-along-with-his-teammates-shreyas-iyer-and-shashank-singh-arrived-on-the-sets-of-salman-khans-bigg-boss-18/ https://ctnews.in/cricketer-yuzvendra-chahal-along-with-his-teammates-shreyas-iyer-and-shashank-singh-arrived-on-the-sets-of-salman-khans-bigg-boss-18/#respond Sat, 11 Jan 2025 10:14:28 +0000 https://ctnews.in/?p=4329

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा इन दिनों अपनी तलाक की अफवाहों के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच युजवेंद्र चहल अपने साथी क्रिकेटर्स  श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह के साथ सलमान खान के बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ शामिल होंगे।

तीनों ने एक साथ किया पोज
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तीनों क्रिकेटर्स ने पैपाराजी के लिए एक साथ पोज किया। इस दौरान चहल अपने साथियों के साथ हंसी-मजाक करते और काफी खुश नजर आएं।

क्यों उड़ रहीं तलाक की अफवाहें?
दरअसल, कुछ दिनों पहले युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम से अपनी पत्नी धनश्री की तस्वीरें डिलीट कर दी। दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया। इसके बाद से फैंस ने दोनों की शादी में समस्या होने की अटकलें लगानी  शुरू कर दी। देखते ही देखत यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने दोनों के तलाक की अटकलें लगानी शुरू कर दी।

आरजे महव के साथ तस्वीरें हो रही वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर चहल की आरजे महवश के साथ कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसके बाद नेटिजन्स ने कयास लगाने शुरु कर दिए है कि क्या महवश ही वह मिस्ट्री गर्ल हैं, जिन्हें चहल के साथ कुछ समय पहले देखा गया था। सामने आई तस्वीरों में चहल आरजे महवश और उनके दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं। महवश ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया। उनके कैप्शन में लिखा है, “क्रिसमस लंच कॉन फैमिलिया।” युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी रचाई थी। शादी के चार वर्षों बाद अब उनकी तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। इन अफवाहों से कपल के फैंस चिंतित हैं।

(साभार)

]]>
https://ctnews.in/cricketer-yuzvendra-chahal-along-with-his-teammates-shreyas-iyer-and-shashank-singh-arrived-on-the-sets-of-salman-khans-bigg-boss-18/feed/ 0
शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ निर्धारित समय से पहले सिनेमाघरों में देगी दस्तक https://ctnews.in/shahid-kapoors-film-deva-will-hit-the-theatres-before-the-scheduled-time/ https://ctnews.in/shahid-kapoors-film-deva-will-hit-the-theatres-before-the-scheduled-time/#respond Thu, 26 Dec 2024 11:04:18 +0000 https://ctnews.in/?p=4310

एक्शन और थ्रिलर से भरपूर शाहिद कपूर स्टारर देवा मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस मूवी की रिलीज डेट में लगातार बदलाव हो रहा है। पहले ये एक्शन थ्रिलर 14 फरवरी, 2025 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने इसे तय तारीख से पहले रिलीज करने का फैसला किया है. मेकर्स ने पोस्टर जारी कर देवा की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।

ज़ी स्टूडियोज़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर थ्रिलर देवा की नई रिलीज की तारीफ जारी की है। बता दें कि ये फिल्म अब 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, धैर्य से बैठे रहिए, क्योंकि इंतजार अब और छोटा हो गया है! देवा आपकी सोच से भी जल्दी आपके पास आ रही है-31 जनवरी, 2025! हाईप रियल है, एनर्जी रूफ के जरिये है और हम उम्मीद से पहले इस एक्शन से भरपूर थ्रिलर को आपके सामने लाने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. अपने कैलेंडर पर मार्क कर लें और एक ऐसे दिल छू लेने वाले एक्सपीरियंस के लिए तैयार हो जाएं जिसे आप नहीं भूलेंगे।

बता दें कि ‘देवा’ मलयालम के जाने-माने डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित है और इसे ज़ी स्टूडियोज़ और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म लगभग एक साल बाद शाहिद कपूर की बड़े पर्दे पर वापसी का मौका है. फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी नजर आएंगे। बता दें विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म छावा की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. ये फिल्म पहले 6 दिसंबर को रिलीज होनी थी लेकिन फिर पुष्पा 2 के चलते इसकी रिलीज डेट बदल दी गई और अब ये 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी। वहीं 14 फरवरी को शाहिद कपूर की देवा सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी लेकिन छावा की रिलीज डेट अनाउंस होने के बाद देवा के मेकर्स ने इसे प्रीपोन्ड कर दिया है। जो भी हो शाहिद के फैंस इस फिल्म के जल्ज रिलीज होने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.

(आर एन एस )

]]>
https://ctnews.in/shahid-kapoors-film-deva-will-hit-the-theatres-before-the-scheduled-time/feed/ 0
कॉकटेल के सीक्वल पर लगी मुहर, शाहिद कपूर के साथ कृति सेनन और रश्मिका मंदाना मचाएंगी धमाल https://ctnews.in/cocktail-sequel-confirmed-kriti-sanon-and-rashmika-mandana-will-rock-with-shahid-kapoor/ https://ctnews.in/cocktail-sequel-confirmed-kriti-sanon-and-rashmika-mandana-will-rock-with-shahid-kapoor/#respond Sun, 22 Dec 2024 07:16:44 +0000 https://ctnews.in/?p=4285

शाहिद कपूर और कृति सेनन की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म में फैंस को बहुत पसंद आई थी। अब ये जोड़ी आपको फिर से एंटरटेन करने आ रही है। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि दोनों कॉकटेल 2 में साथ आ रहे हैं। कॉकटेल फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी। ये होमी अदजानिया की फिल्म थी और इसमें सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी नजर आए थे। डिंपल कपाडिय़ा और बमन ईरानी का भी अहम रोल था। अब इसका सीक्वल बनने की खबर है।

रिपोर्ट के अनुसार, कॉकटेल 2 में शाहिद कपूर और कृति सेनन होंगे। दिनेश विजान हिट फिल्म के सीक्वल का निर्माण करेंगे। इसकी कहानी भी पहली वाली की तरह होगी। लव ट्रायंगल होगा। अब दूसरी लीड हीरोइन की तलाश की जा रही है। रश्मिका मंदाना का भी नाम सामने आ रहा है। कॉकटेल फिल्म दीपिका पादुकोण के लिए गेम चेंजर साबित हुई थी। इस फिल्म ने उनके करियर को उड़ान दी थी। इम्तियाज अली ने कहानी लिखी थी। इसका सीक्वल मई 2025 में फ्लोर पर आ सकता है। अभी कास्टिंग का काम चल रहा है।

शाहिद को पिछली बार तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में देखा गया था। वो इस वक्त पूजा हेगड़े के साथ रोशन एंड्रयूज की देवा की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने कथित तौर पर विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बन रही फिल्म को भी हां कह दिया है। कृति की बात करें तो वो नेटफ्लिक्स की दो पत्ती में नजर आई थीं। वो अपनी बहन नुपूर सेनन के साथ किसी प्रोजेक्ट में नजर आ सकती हैं।

(आर एन एस )

]]>
https://ctnews.in/cocktail-sequel-confirmed-kriti-sanon-and-rashmika-mandana-will-rock-with-shahid-kapoor/feed/ 0
अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, नया पोस्टर आया सामने https://ctnews.in/the-release-date-of-ajay-devgans-film-azad-was-revealed-new-poster-came-out/ https://ctnews.in/the-release-date-of-ajay-devgans-film-azad-was-revealed-new-poster-came-out/#respond Sun, 15 Dec 2024 09:50:12 +0000 https://ctnews.in/?p=4259

जनवरी 2025 में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन बहुप्रतीक्षित फिल्म आजाद के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर पहले ही जारी हो चुके हैं, जिसमें अमन और राशा दमदार अवतार में नजर आए थे। वहीं, अब फिल्म के निर्माताओं ने आजाद की रिलीज की तारीख से भी पर्दा उठा दिया है।

निर्माताओं ने आजाद का नया पोस्टर जारी करते हुए फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की। फिल्म में अजय देवगन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के पोस्टर में अजय देवगन नजर आ रहे हैं। साथ ही राशा थडानी और अमन देवगन भी नजर आए। पोस्टर जारी करते हुए निर्माताओं ने बताया कि यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है।

अजय देवगन ने भी फिल्म का नया पोस्टर जारी किया। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, इस कहानी का दिल एक योद्धा है, और धडक़न। आजाद, 17 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रोमांच का गवाह बनें। अब प्रशंसक बेहद उत्साहित हो गए हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।

वहीं, फिल्म की कहानी की बात करें तो स्वतंत्रता-पूर्व भारत में अजय देवगन एक कुशल घुड़सवार की भूमिका में हैं, जिसका अपने घोड़े से गहरा संबंध है। कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आता है, जब अजय का सामना कठोर अंग्रेजी सेनाओं से होता है और अराजकता के दौरान उनका प्रिय घोड़ा गायब हो जाता है। खोए हुए घोड़े को खोजने की जिम्मेदारी अमन देवगन के किरदार पर आती है।

इससे पहले आजाद के बारे में बात करते हुए अजय देवगन ने कहा था कि राशा और अमन की फिल्म में मेरी भी महत्वपूर्ण भूमिका है। ट्रेलर रिलीज हो चुका है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण उद्योग के दिग्गज रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर ने किया है। अब यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में धूम मचाएगी।

(आर एन एस )

]]>
https://ctnews.in/the-release-date-of-ajay-devgans-film-azad-was-revealed-new-poster-came-out/feed/ 0
कूड़े के ढेर में मिला महिला का कटा हुआ सिर, प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार https://ctnews.in/womans-severed-head-found-in-garbage-dump-murdered-for-rejecting-love-proposal-accused-arrested/ https://ctnews.in/womans-severed-head-found-in-garbage-dump-murdered-for-rejecting-love-proposal-accused-arrested/#respond Sun, 15 Dec 2024 09:27:44 +0000 https://ctnews.in/?p=4266

कोलकाता। टॉलीगंज इलाके में कूड़े के ढेर में मिले मानव सिर के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा हैं कि कूड़े के ढेर में जिस महिला का कटा हुआ सिर मिला था, उसकी हत्या कथित तौर पर एक रिश्तेदार ने की थी। कोलकाता पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए मृतका के रिश्तेदार अतीउर रहमान लस्कर को दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर के उसके पैतृक गांव बसुलडांगा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी एक मजदूर हैं। उसने महिला की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। महिला दो साल पहले अपने पति से अलग हो गई थी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण उपनगरीय) बिदिशा कलिता ने बताया कि महिला का कटा हुआ सिर शुक्रवार को ग्राहम रोड के पास कूड़े के ढेर में मिला था। महिला का धड़ और शरीर का निचला हिस्सा शनिवार को रीजेंट पार्क क्षेत्र में एक तालाब के पास मिला। उन्होंने बताया कि महिला रीजेंट पार्क क्षेत्र में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। वह अपने रिश्तेदार के साथ रोज काम पर जाती थी। वह भी टॉलीगंज में काम करता था। डीसीपी ने बताया कि लस्कर उसे पसंद करता था और उनके साथ प्रेम संबंध चाहता था। जब महिला ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो वह आगबबूला हो गया।

कलिता ने बताया कि एक सप्ताह पहले से वह उससे दूर रहने लगी थी, जिससे उसका गुस्सा और बढ़ गया। महिला ने उसका फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया था। वह गुरुवार शाम को जब वह काम से लौटी तो आरोपी ने उसे एक निर्माणाधीन इमारत में चलने के लिए मजबूर किया। उसने वहां उसका गला घोंट दिया और फिर उसका सिर काट दिया। उसने शव को तीन टुकड़ों में काटा और उन्हें अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया।

उन्होंने कहा कि महिला की उम्र 35-40 वर्ष के आसपास थी। इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या इस वारदात में अन्य लोग भी शामिल थे। पुलिस ने पहले कहा था कि महिला का आरोपी के साथ संबंध था। इस वजह से उपजे विवाद के कारण हत्या हुई।

]]>
https://ctnews.in/womans-severed-head-found-in-garbage-dump-murdered-for-rejecting-love-proposal-accused-arrested/feed/ 0
पुष्पा 2 की आंधी में 300 करोड़ से चूके रूह बाबा और बाजीराव सिंघम https://ctnews.in/rooh-baba-and-bajirao-singham-missed-300-crores-due-to-the-storm-of-pushpa-2/ https://ctnews.in/rooh-baba-and-bajirao-singham-missed-300-crores-due-to-the-storm-of-pushpa-2/#respond Sun, 08 Dec 2024 09:50:07 +0000 https://ctnews.in/?p=4191

पुष्पा 2: द रूल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इसकी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 और रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन सिनेमाघरों से गायब हो गई है. 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी दोनों फिल्में 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने से चूक गई है. अब 300 करोड़ का आंकड़ा छूना दोनों के लिए मुश्किल है।

1 नवंबर को रिलीज कार्तिक आर्यन की नई फिल्म भूल भुलैया 3 ने एक महीने तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया. इसने भारत में 275 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसा माना जा रहा था कि कार्तिक आर्यन की फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज से पहले 300 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. 5 हफ्ते में कुल 8.8 करोड़ रुपये कमाए हैं. 35वें दिन भूल भुलैया 3 ने मात्र 1 लाख रुपये कमाए हैं. 5 हफ्ते के बाद भारत में भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुल 279.79 रुपये हो गए है।

पुष्पा 2 की रिलीज का असर ना सिर्फ भूल भुलैया 3 पर पड़ा, बल्कि अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन पर भी पड़ा है. 5 हफ्ते में सिंघम अगेन भी बॉक्स ऑफिस से गायब होती दिखीं. रिलीज के 35वें दिन पुष्पा 2 की रिलीज होने के कारण सिंघम अगेन ने भी मात्र 1 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. 5 हफ्तों के बाद रोहित शेट्टी की निर्देशित फिल्म सिंघम अगेन का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 271.26 रुपये हो गया है।

अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. इसने भारत में सभी भाषाओं में 165 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इसने एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को पछाड़ते हुए इंडिया की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है. पुष्पा 2 की आंधी में भुल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दोनों ही ठंडे बस्ते में चली गई हैं।

( आरएनएस)

]]>
https://ctnews.in/rooh-baba-and-bajirao-singham-missed-300-crores-due-to-the-storm-of-pushpa-2/feed/ 0
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को सेंसर बोर्ड ने दिया यू/ए सर्टिफिकेट, एक्टर ने जाहिर की खुशी https://ctnews.in/censor-board-gives-u-a-certificate-to-allu-arjuns-pushpa-2-actor-expresses-happiness/ https://ctnews.in/censor-board-gives-u-a-certificate-to-allu-arjuns-pushpa-2-actor-expresses-happiness/#respond Sat, 30 Nov 2024 12:20:12 +0000 https://ctnews.in/?p=4110

अल्लू अर्जुन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट मिल गया है। जो 12 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के दर्शकों को फिल्म देखने के लिए परमिट करता है। बच्चों के लिए माता-पिता के मार्गदर्शन की सलाह दी गई है। यू/ए प्रमाणन से पता चलता है कि पुष्पा 2 में कुछ सीन हैं जो युवा दर्शकों के लिए उचित नहीं हो सकते हैं, लेकिन कुल मिलाकर, इसे माता-पिता की देखरेख में देखा जा सकता है।

सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट मिलने पर अल्लू अर्जुन ने नया पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने कैप्शन लिखा, यू/ए इट इज। पुष्पा 2 ब्लॉकबस्टर पुष्पा: द राइज का सीक्वल है, जो 2021 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे साथ ही यह दर्शकों को भी काफी पसंद आई थी इसीलिए पुष्पा 2 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म सुकुमार द्वारा निर्देशित है और इसमें अल्लू अर्जुन लीड रोल प्ले कर रहे हैं वहीं रश्मिका उनके अपोजिट हैं।

मेकर्स पुष्पा 2 के लिए बड़े लेवल की तैयारी कर रहे हैं. पुष्पा 2 का ट्रेलर पटना के गांधी मैदान में 17 नवंबर को लॉन्च किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के प्रमोशन के लिए कई बड़े शहरों का टूर किया जा रहा है जिनमें पटना, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, बैंग्लोर और कोच्चि शामिल हैं। इसकी शुरुआत 17 नवंबर को पटना से हो गई है। फिल्म 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंंदाना और फहद फासिल अहम रोल में हैं।

]]>
https://ctnews.in/censor-board-gives-u-a-certificate-to-allu-arjuns-pushpa-2-actor-expresses-happiness/feed/ 0
बीते साल उत्तराखंड में बलात्कार की चार सौ से अधिक घटनाएं https://ctnews.in/last-year-more-than-four-hundred-incidents-of-rape-took-place-in-uttarakhand/ https://ctnews.in/last-year-more-than-four-hundred-incidents-of-rape-took-place-in-uttarakhand/#respond Fri, 23 Aug 2024 14:58:59 +0000 https://ctnews.in/?p=3587

उधमसिंह नगर जिले में सर्वाधिक 204 रेप मामले

काशीपुर। देेश में आजकल बलात्कार व महिला उत्पीड़न को लेकर आन्दोलन हो रहे हैं लेकिन शांत माना जाने वाला उत्तराखंड राज्य भी इसमें पीछे नहीं हैं। उत्तराखंड में वर्ष 2023 में 421 बलात्कार के अपराध पुलिस में दर्ज हुये हैं । अकेले उधमसिंह नगर जिले में 204 बलात्कार केस दर्ज हुये हैं। यह खुलासा सूचना अधिकार के तहत वकील नदीम उद्दीन को उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ ।

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से वर्ष 2023 में दर्ज अपराधों सम्बन्धी विवरणों की सूचना चाही थी। इसके उत्तर में पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड की लोक सूचना अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक (कार्मिक), शाहजहां जावेद खान ने अपने पत्रांक 53 दिनांक 29 जुलाई 2024 के साथ पुलिस उपाधीक्षक सी.सी.टी.एन.एस. विवेक सिंह कुटियाल द्वारा उपलब्ध कराये गये वर्ष 2023 के महिला उत्पीड़न सम्बंधी अपराधों के विवरण की सत्यापित फोटो प्रति उपलब्ध करायी है।

श्री नदीम को उपलब्ध महिला उत्पीड़न सम्बन्धी अपराधों के विवरण के अनुसार वर्ष 2023 में उत्तराखंड में 421 बलात्कार के अपराध दर्ज हुये है। इसमें सर्वाधिक 204 उधमसिंह नगर जिले में, दूसरे स्थान पर 85 देहरादून, तीसरे स्थान पर 50 हरिद्वार, चैथे स्थान पर 26 नैनीताल जिले में दर्ज हुये हैं। इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा में 3, बागेश्वर में 5, चमोली व उत्तरकाशी में 2-2, चम्पावत में 4, पौड़ी गढ़वाल में 13, पिथौरागढ़ में 8, टिहरी गढ़वाल में 19, बलात्कार दर्ज हुये हैं। केवल रूद्रप्रयाग ही ऐसा जिला है जिसमें बलात्कार का कोई अपराध दर्ज नहीं है।

वर्ष 2023 में 48 दहेज हत्या के अपराध दर्ज हुये हैं जिसमें सर्वाधिक 16 हरिद्वार, दूसरे स्थान पर 12 उधमसिंह नगर, तीसरे स्थान पर 6 नैनीताल तथा चैथे स्थान पर 3 देहरादून में दर्ज हुये हैं। इसके अतिरिक्त पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जिलों में 2-2 तथा अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, पौड़ी गढ़वाल जिलों में 1-1 दहेज हत्या का अपराध दर्ज हुआ है। केवल टिहरी गढ़वाल ही ऐसा जिला है जिसमें दहेज हत्या का कोई अपराध दर्ज नहीं हैं।

वर्ष 2023 में उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में 1 एसिड अटैक का अपराध भी दर्ज है। वर्ष 2023 में उत्तराखंड के सभी जिलों में दहेज उत्पीड़न के कुल 1016 अपराध दर्ज हुये हैं। इसमें सर्वाधिक 382 देहरादून जिले में, दूसरे स्थान पर 249 उधमसिंह नगर जिले में, तीसरे स्थान पर 203 हरिद्वार जिले तथा चैथे स्थान पर 110 नैनीताल जिले में दर्ज हुये है। इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा में 11, बागेश्वर में 3, चम्पावत में 9, पौड़ी गढ़वाल में 15, पिथौरागढ़ मंें 13, टिहरी गढ़वाल में 15, उत्तरकाशी में 4 तथा चमोली और रूद्रप्रयाग जिलों में 1-1 दहेज उत्पीड़न का अपराध दर्ज हुआ है।

वर्ष 2023 में महिला अपहरण के 698 अपराध उत्तराखंड के 12 जिलों में दर्ज हुये है केवल टिहरी गढ़वाल में ही अपहरण का कोई अपराध नहीं हुआ हैं। अपहरण के सर्वाधिक 183 अपराध हरिद्वार जिले तथा दूसरे स्थान पर 178 अपराध देहरादून व उधमसिंह नगर जिलों, तीसरे स्थान पर 44 अपराध नैनीताल जिले, चैथे स्थान पर 27 अपहरण अल्मोड़ा जिले में दर्ज किये गये है। इसके अतिरिक्त चमोली में 15, चम्पावत में 12, पौड़ी गढ़वाल में 22, पिथौरागढ़ में 20, रूद्रप्रयाग में 8, उत्तरकाशी में 9 तथा बागेश्वर में 1 अपराध दर्ज हुआ है जबकि 1 अपहरण रेलवे पुलिस जी.आर.पी. में भी दर्ज हुआ है।

महिला पर हमले के उत्तराखंड में दर्ज 624 अपराधों में सर्वाधिक 156 देहरादून, दूसरे स्थान पर 146 हरिद्वार, तीसरे स्थान पर 128 उधमसिंह नगर, चैथे स्थान पर 104 नैनीताल जिले में दर्ज हुये है। अन्य जिलों में अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर में 4, चमोली में 7, चंपावत में 13, पौड़ी गढ़वाल में 14, पिथौरागढ़ में 22, रूद्रप्रयाग में 2, टिहरी गढ़वाल में 8 तथा उत्तरकाशी में 5 अपराध दर्ज हैं।

महिला अपमान के उत्तराखंड में दर्ज 26 अपराधों में सर्वाधिक 11 देहरादून जिले, दूसरे स्थान पर 8 हरिद्वार, तीसरे स्थान पर 3-3 अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ तथा चैथे स्थान पर 1 चमोली में दर्ज हुये हैं। अन्य 8 जिलों में महिला अपमान का कोई अपराध दर्ज नहीं हुआ है।

अपराध में दर्ज अनैतिक व्यापार के 26 अपराध केवल 4 जिलों में दर्ज किये गयेे हैं। जिसमें देहरादून में 10, नैनीताल में 7, हरिद्वार में 6 अपराध शामिल है।

]]>
https://ctnews.in/last-year-more-than-four-hundred-incidents-of-rape-took-place-in-uttarakhand/feed/ 0
पति बना हैवान- पत्नी की हत्या कर बॉडी को 224 टुकड़ों में काटा, 1 साल बाद कबूला जुर्म https://ctnews.in/husband-became-a-beast-killed-his-wife-and-cut-her-body-into-224-pieces-confessed-to-the-crime-after-1-year/ https://ctnews.in/husband-became-a-beast-killed-his-wife-and-cut-her-body-into-224-pieces-confessed-to-the-crime-after-1-year/#respond Mon, 08 Apr 2024 05:16:44 +0000 https://ctnews.in/?p=2890

कुछ दिन घर पर रखे बाडी पार्ट्स 

बाडी पार्ट्स फेंकने के लिए दोस्त को दिए थे 5 हजार रुपए 

लंदन। ब्रिटेन में बहुत ही खौफनाक वारदात सामने आई है। वारदात के एक साल बाद दोषी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दोषी का नाम निकोलस मेटसन है और उसने अपनी पत्नी हॉली ब्रेमली की हत्या के बाद उसकी बॉडी को 224 टुकड़ों में काट दिया था। ये बाडी पार्ट्स उसने कुछ दिन घर पर रखे। बाद में उन्हें फेंकने के लिए दोस्त को 5 हजार रुपए दिए थे। मेटस ने वारदात के 1 साल बाद जुर्म कबूला है।

इस वारदात को इस नृंशसता से अंजाम दिया गया कि हॉली के कत्ल से पहले मेटसन ने उसके पालतू जानवरों को माइक्रोवेव में भून दिया था। उसने इंटरनेट पर सर्च किया था- अगर पत्नी मर जाए तो क्या फायदे मिलेंगे। क्या मरने के बाद वो मुझे डराएगी। पुलिस को घर से खून की बदबू आई थी। इसके बाद मेटसन को गिरफ्तार किया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, 24 मार्च 2023 को लिंकनशायर पुलिस को ब्रैमली की गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मेटसन के अपार्टमेंट पहुंची। मेटसन ने उस वक्त पुलिस को बताया कि ब्रैमली ने उससे मारपीट की और वह घर छोडक़र चली गई। मेटसन ने पुलिस को बांह पर कटने का निशान भी दिखाया था।

]]>
https://ctnews.in/husband-became-a-beast-killed-his-wife-and-cut-her-body-into-224-pieces-confessed-to-the-crime-after-1-year/feed/ 0