Sports – CT News https://ctnews.in News Portal Mon, 08 Apr 2024 11:13:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 https://ctnews.in/wp-content/uploads/2023/08/fav.png Sports – CT News https://ctnews.in 32 32 आईपीएल 2024- सीएसके और केकेआर के बीच मुकाबला आज https://ctnews.in/ipl-2024-match-between-csk-and-kkr-today/ https://ctnews.in/ipl-2024-match-between-csk-and-kkr-today/#respond Mon, 08 Apr 2024 11:13:03 +0000 https://ctnews.in/?p=2911

नई दिल्ली।  आईपीएल 2024 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगी। सीएसके को पिछले दोनों ही मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, केकेआर ने अब तक खेले तीनों ही मैचों में जीत का स्वाद चखा है। कोलकाता का खासतौर पर बैटिंग ऑर्डर जबरदस्त फॉर्म में नजर आया है। दिल्ली के खिलाफ केकेआर ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल खड़ा किया था।

चेन्नई सुपर किंग्स अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में  खेला जाएगा। सीएसके ने टूर्नामेंट का आगाज दो धमाकेदार जीत के साथ किया था, लेकिन पिछले दोनों ही मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। दूसरी ओर, केकेआर की टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है।

चिदंबरम की पिच आमतौर पर धीमी रहती है। हालांकि, अब तक इस सीजन खेले गए दोनों ही मैचों में पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद नजर आई है। आरसीबी के खिलाफ चेन्नई ने इसी मैदान पर 174 रन का लक्ष्य चेज कर डाला था। वहीं, गुजरात के खिलाफ सीएसके ने स्कोर बोर्ड पर 206 रन लगाए थे। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आधे घंटे पहले टॉस होगा।

]]> https://ctnews.in/ipl-2024-match-between-csk-and-kkr-today/feed/ 0 आईपीएल 2024 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला आज  https://ctnews.in/ipl-2024-match-between-royal-challengers-bangalore-and-rajasthan-royals-today/ https://ctnews.in/ipl-2024-match-between-royal-challengers-bangalore-and-rajasthan-royals-today/#respond Sat, 06 Apr 2024 11:43:00 +0000 https://ctnews.in/?p=2843

नई दिल्ली।  आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। आरसीबी आईपीएल के 17वें सीजन में अपना पांचवां मैच खेलेगी, राजस्थान अपना चौथा मैच खेलेगी। राजस्थान ने अब तक खेले तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, आरसीबी ने चार मैचों में सिर्फ एक में जीत का स्वाद चखा है।

खराब फॉर्म से जूझ रही रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू (आरसीबी) और शानदार प्रदर्शन कर रही राजस्थान रॉयल्स दोनों को शनिवार को आईपीएल के मैच में अपने शीर्ष क्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आरसीबी के पास शीर्ष क्रम में कप्तान फाफ डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार जैसे शानदार आक्रामक बल्लेबाज हैं, लेकिन कोई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दो अर्धशतक समेत 203 रन बनाकर आरेंज कैप हासिल कर चुके हैं, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला।

पाटीदार ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 29 रन बनाए, लेकिन उनसे इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच आरसीबी के घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम से मिलती जुलती है जिस पर बल्लेबाजों को शॉट्स खेलने में आसानी होगी। दूसरी ओर रॉयल्स के सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। यशस्वी अच्छी फॉर्म लेकर आईपीएल में आए थे, लेकिन तीन मैचों में 39 रन ही बना सके हैं। बटलर की भी यही कहानी है। इंग्लैंड के टी-20 कप्तान ने तीन मैचों में 35 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 85 का रहा है।

रॉयल्स की बल्लेबाजी की धुरी कप्तान संजू सैमसन (109 रन) और रियान पराग (181 रन) रहे हैं। दोनों को दूसरे बल्लेबाजों से भी सहयोग की जरूरत होगी। गेंदबाजी में राजस्थान का पलड़ा भारी है जिसके पास तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और नांद्रे बर्गर के अलावा अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल है। ये तीनों मिलकर 16 विकेट ले चुके हैं। अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने हालांकि तीन मैचों में एक ही विकेट लिया है। आरसीबी के गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज महंगे साबित हुए हैं जिन्होंने 10 से ऊपर की औसत से रन दिए हैं। अल्जारी जोसेफ और रीसे टॉपली भी अच्छा नहीं कर पाए हैं।

]]>
https://ctnews.in/ipl-2024-match-between-royal-challengers-bangalore-and-rajasthan-royals-today/feed/ 0
आईपीएल 2024- सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच मुकाबला आज  https://ctnews.in/ipl-2024-match-between-sunrisers-hyderabad-and-chennai-super-kings-today/ https://ctnews.in/ipl-2024-match-between-sunrisers-hyderabad-and-chennai-super-kings-today/#respond Fri, 05 Apr 2024 11:41:31 +0000 https://ctnews.in/?p=2806

नई दिल्ली।  सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2024 का 18वां मुकाबला राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस समय प्‍वाइंट्स टेबल में छठे स्‍थान पर काबिज है। वहीं, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम तीसरे स्‍थान पर मौजूद है।

याद हो कि हैदराबाद और चेन्‍नई दोनों को ही अपने पिछले मैच में शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। दोनों टीमों की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी, जिसके चलते यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद है। हैदराबाद को अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस से शिकस्‍त मिली थी। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पराजित किया था।

मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आधे घंटे पहले टॉस होगा।

]]> https://ctnews.in/ipl-2024-match-between-sunrisers-hyderabad-and-chennai-super-kings-today/feed/ 0 आईपीएल 2024- कोलकाता नाइट राइडर्स की लगातार तीसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हराया  https://ctnews.in/ipl-2024-kolkata-knight-riders-third-consecutive-win-beat-delhi-capitals-by-106-runs/ https://ctnews.in/ipl-2024-kolkata-knight-riders-third-consecutive-win-beat-delhi-capitals-by-106-runs/#respond Thu, 04 Apr 2024 06:59:29 +0000 https://ctnews.in/?p=2754

नई दिल्ली।   कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 272 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई। यह दिल्ली की चार मैचों में तीसरी हार है। वहीं, कोलकाता ने जीत की हैट्रिक लगाई है। टीम ने अब तक अपने सभी तीनों मुकाबले जीते हैं। इस जीत के साथ कोलकाता की टीम छह अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली की टीम नौवें स्थान पर पहुंच गई है। उसके दो अंक हैं। कोलकाता को अगला मैच आठ अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई में खेलना है। वहीं, दिल्ली की टीम अपना अगला मैच सात अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में खेलेगी।

कोलकाता की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने विशाखापत्तनम में विशाल स्कोर खड़ा किया था। उन्होंने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 272 रन बनाए थे। यह आईपीएल में दूसरा सबसे बड़ा टोटल है। आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर भी इसी सीजन बना था। सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ (27 मार्च) 277 रन बनाए थे। 272 रन कोलकाता का आईपीएल में उच्चतम स्कोर है। इससे पहले 2018 में उन्होंने पंजाब के खिलाफ छह विकेट पर 245 रन बनाए थे।

मैच की शुरुआत सुनील नरेन और फिलिप सॉल्ट ने तूफानी अंदाज में की थी। उन्होंने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 60 रन जोड़े। इस साझेदारी को नॉर्त्जे ने तोड़ा। उन्होंने सॉल्ट (18) को आउट किया। इसके बाद तो नरेन ने 18 साल के युवा भारतीय बल्लेबाज अंगकृश रघुवंशी के साथ मिलकर चौके-छक्कों की बरसात कर दी। दोनों ने 48 गेंद में 104 रन की साझेदारी निभाई।

नरेन ने आईपीएल करियर करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 39 गेंद में सात चौके और सात छक्के की मदद से 85 रन की पारी खेली। उन्हें मार्श ने आउट किया। वहीं, अंगकृश रघुवंशी ने आईपीएल में डेब्यू करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। वह 27 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर 11 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, नरेन-रघुवंशी के बाद आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने तूफानी पारी खेली।

रिंकू आठ गेंद में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। कोलकाता की पारी का 20वां ओवर करने इशांत शर्मा आए और उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर शानदार यॉर्कर से रसेल को क्लीन बोल्ड किया। रसेल का इस यॉर्कर पर बैलेंस बिगड़ा और वह गिर गए। उन्होंने 19 गेंद में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 41 रन बनाए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर इशांत ने रमनदीप को चलता किया। वह दो रन बना सके।

वेंकटेश अय्यर पांच रन और स्टार्क एक रन बनाकर नाबाद रहे। इशांत ने 20वें ओवर में मात्र आठ रन दिए। दिल्ली की ओर से नॉर्त्जे ने तीन विकेट लिए। वहीं, इशांत को दो विकेट मिले। खलील और मार्श को एक-एक विकेट मिला।

दिल्ली की पारी
दिल्ली की टीम कभी इस रन चेज में नजर ही नहीं आई। उसने 33 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। पृथ्वी शॉ (10) और इम्पैक्ट प्लेयर अभिषेक पोरेल (0) को वैभव अरोड़ा ने, जबकि डेविड वॉर्नर (18) और मिचेल मार्श (0) को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजकर दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया। मार्श का खराब फॉर्म जारी रहा। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने पांचवें विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी निभाई।

पंत ने 25 गेंद पर चार चौके और पांच छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली। उन्होंने 23 गेंद पर आईपीएल करियर का 17वां अर्धशतक जड़ा। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक रहा। इससे पहले पंत ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी तूफानी पारी खेली थी। अक्षर पटेल खाता नहीं खोल सके। स्टब्स ने 32 गेंद में चार चौके और चार छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेली। यह उनका आईपीएल में पहला अर्धशतक रहा।

सुमित कुमार (7), रसिख डार सलाम (1) और एनरिच नॉर्त्जे (4) कुछ खास नहीं कर सके और दिल्ली की पूरी टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई। कोलकाता की ओर से वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्टार्क को दो विकेट मिले। आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को एक-एक विकेट मिला।

]]>
https://ctnews.in/ipl-2024-kolkata-knight-riders-third-consecutive-win-beat-delhi-capitals-by-106-runs/feed/ 0
आईपीएल 2024- लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन से हराया  https://ctnews.in/ipl-2024-lucknow-super-giants-beat-royal-challengers-bangalore-by-28-runs/ https://ctnews.in/ipl-2024-lucknow-super-giants-beat-royal-challengers-bangalore-by-28-runs/#respond Wed, 03 Apr 2024 05:58:52 +0000 https://ctnews.in/?p=2711

नई दिल्ली।  लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 181 रन बनाए थे। जवाब में बेंगलुरु की टीम 19.4 ओवर में 153 रन पर सिमट गई। मयंक यादव ने एक बार फिर कहर बरपाया और तीन विकेट झटके। पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी उन्होंने तीन विकेट लेकर मैच जिताया था। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

बेंगलुरु की यह चार मैचों में तीसरी हार है। वहीं, लखनऊ की यह तीन मैचों में लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गई है। वहीं, बेंगलुरु की टीम मुंबई से एक स्थान ऊपर नौवें स्थान पर है। आरसीबी के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी शामिल हो गया है। वह इस सीजन ऑलआउट होने वाली पहली टीम बन गई है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की शुरुआत सधी हुई रही थी। क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी हुई। राहुल 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल भी छह रन बनाकर पवेलियन चलते बने। मैक्सवेल ने फिर मार्कस स्टोइनिस को मयंक डागर के हाथों कैच कराया। वह 24 रन बना सके।

इस बीच डिकॉक ने आईपीएल करियर का 22वां अर्धशतक पूरा किया। वह 56 गेंद में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 81 रन बनाकर आउट हुए। आयुष बदोनी खाता नहीं खोल सके। वहीं, निकोलस पूरन ने 21 गेंद में एक चौका और पांच छक्के की मदद से 40 रन की नाबाद पारी खेली। बेंगलुरु की ओर से मैक्सवेल ने दो विकेट लिए। वहीं, टॉप्ली, यश दयाल और सिराज को एक-एक विकेट मिला।

182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने 25 गेंद में 40 रन जोड़ लिए थे। इसके बाद पांचवें ओवर में स्पिनर एम सिद्धार्थ ने कोहली को पडिक्कल के हाथों कैच कराया। कोहली 16 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विकेट की झड़ी लग गई। फाफ डुप्लेसिस 19 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मयंक यादव ने ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार को पवेलियन भेज बेंगलुरु को बैकफुट पर धकेल दिया।

मयंक की तेज गेंद बेंगलुरु का कोई बल्लेबाज नहीं खेल सका। उन्होंने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके। अनुज रावत 11 रन, दिनेश कार्तिक चार रन बनाकर आउट हुए। महिपाल लोमरोर ने 13 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। मयंक डागर खाता नहीं खोल सके। रीस टॉप्ली तीन रन बना सके। लखनऊ की ओर से मयंक के अलावा नवीन उल हक ने दो विकेट लिए। वहीं, एम सिद्धार्थ, यश ठाकुर और मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट लिया।

]]>
https://ctnews.in/ipl-2024-lucknow-super-giants-beat-royal-challengers-bangalore-by-28-runs/feed/ 0
आईपीएल 2024- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला आज  https://ctnews.in/ipl-2024-match-between-royal-challengers-bangalore-and-lucknow-super-giants-today/ https://ctnews.in/ipl-2024-match-between-royal-challengers-bangalore-and-lucknow-super-giants-today/#respond Tue, 02 Apr 2024 08:54:44 +0000 https://ctnews.in/?p=2683

नई दिल्ली।  आईपीएल 2024 के 15वें मैच में आरसीबी की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स से होनी है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने दो मैचों में से एक मैच में जीत और एक में हार का सामना किया है। मैच 2 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आधे घंटे पहले टॉस होगा।

लखनऊ सुपरजाएंट्स के नियमित कप्तान केएल राहुल पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे थे। लखनऊ का आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) से सामना होना है और एक बार फिर सभी की नजरें इस बात पर टिकी होंगी कि क्या राहुल इस मैच में भी इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरेंगे या पूर्ण रूप से जिम्मेदारी संभालते हुए दिखेंगे। लखनऊ प्रबंधन का कहना है कि चोट से वापसी करते हुए राहुल पर ज्यादा वर्कलोड नहीं डाला जाए इसलिए उन्हें इंपैक्ट के तौर पर खिलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि आरसीबी के खिलाफ भी निकोलस पूरन ही टीम की कमान संभालते दिखेंगे।

आईपीएल के मौजूदा सीजन में अबतक अपने बल्ले से प्रभावित नहीं कर सके फाफ डुप्लेसिस को लखनऊ के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा। लखनऊ के गेंदबाजों के खिलाफ डुप्लेसिस का बल्ला आग उगलता है। रवि बिश्नोई और शिवम मावी के खिलाफ डुप्लेसिस ने 155.6 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जबकि क्रुणाल पांड्या के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 127 का है।

लंबे समय बाद आईपीएल से मैदान पर वापसी करने वाले विराट कोहली का बल्ला आईपीएल के इस सीजन में भी जमकर बोल रहा है। उन्होंने पिछले दो मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। लखनऊ को अगर आरसीबी पर दबाव बनाना है तो उन्हें कोहली को जल्द ही पवेलियन भेजना होगा। हालांकि टीम का अन्य बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है और दूसरे छोर से कोहली को किसी का साथ नहीं मिल रहा है। कोहली के अलावा डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन को भी बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।

बैंगलुरु की चिंता सिर्फ उसके बल्लेबाजों का निरंतर बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने तक सीमित नहीं है। उसके मुख्य गेंदबाज भी अबतक जलवा नहीं बिखेर सके हैं। आरसीबी का तेज गेंदबाजी विभाग मोहम्मद सिराज पर निर्भर है जिन्होंने अबतक तीन मैचों में दो विकेट लिए हैं। सिराज ने अबतक 10 रन प्रति ओवर की दर से रन लुटाए हैं। इसके अलावा अल्जारी जोसेफ भी असफल रहे हैं। जोसेफ ने अबतक एक विकेट लिया है और उम्मीद है कि आरसीबी लखनऊ के खिलाफ उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं देगा। आरसीबी जोसेफ की जगह रीस टॉप्ली या लॉकी फर्ग्यूसन को मौका दे सकता है।

]]>
https://ctnews.in/ipl-2024-match-between-royal-challengers-bangalore-and-lucknow-super-giants-today/feed/ 0
आईपीएल 2024- आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबला आज  https://ctnews.in/ipl-2024-match-between-rcb-and-kkr-today/ https://ctnews.in/ipl-2024-match-between-rcb-and-kkr-today/#respond Fri, 29 Mar 2024 11:43:10 +0000 https://ctnews.in/?p=2552

नई दिल्ली।  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच  मुकाबला शुक्रवार को  बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी और केकेआर दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं, लेकिन आरसीबी को हमेशा ही होम ग्राउंड पर खेलने का फायदा मिलता है, ऐसे में उसकी कोशिश जीत की लय बरकरार रखने की होगी। हालांकि, आरसीबी को मैच में केकेआर से कड़ी टक्कर मिलेगी जिसके पास भी बेहतर बल्लेबाजी आक्रमण है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाल बल्लेबाज विराट कोहली से उनकी टीम को एक बार फिर उम्मीद रहेगी। आरसीबी के पूर्व कप्तान कोहली ने पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था जिसके दम पर टीम लक्ष्य प्राप्त करने में सफल रही थी। कोहली के अंदर साझेदारी बनाने की भी क्षमता है। वह आईपीएल में 150 या उससे अधिक रनों की साझेदारी में सात बार हिस्सा रहे हैं। कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस की जोड़ी भी आईपीएल में काफी हिट हैं और केकेआर के गेंदबाजों के सामने आरसीबी की इस सलामी जोड़ी को रोकने की चुनौती होगी।

पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए पिछले मैच में आरसीबी के सभी शीर्ष छह बल्लेबाज दाएं हाथ के थे। सुयश शर्मा को छोड़कर केकेआर के अन्य गेंदबाजों को दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करना पसंद है। दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ केकेआर के अन्य गेंदबाजों की इकोनॉमी रेट अच्छी रही है। आंद्रे रसेल 8.9, मिचेल स्टार्क 7.3, हर्षित राणा 8.4, सुनील नरेन 6.5 और वरुण चक्रवर्ती की 7.5 की इकोनॉमी रेट बताती है कि इनका दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ प्रदर्शन किस तरह का रहा है। केकेआर के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है और टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने पर वे आरसीबी के बल्लेबाजों की परेशानी का सबब बन सकते हैं।

आरसीबी के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और यश दयाल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन अन्य गेंदबाजों को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने पहले मैच में 38 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 43 रन देकर एक विकेट लिया। ऐसे में आरसीबी टीम केकेआर के खिलाफ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है।

केकेआर के पास भी अन्य टीमों की तरह ताकतवर बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया था। कप्तान श्रेयस अय्यर भी प्लॉप साबित हुए थे। मध्यक्रम में रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ पारी खेल टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया जिससे केकेआर ने हैदराबाद को चार रनों से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की थी।

एम चिन्नास्वामी की सपाट पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच हुए पिछले मैच में यहां की पिच पारंपरिक रूप से थोड़ी अलग दिखी थी जिसका जिक्र खुद कोहली ने मैच के बाद किया था। हालांकि केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाले मैच में उम्मीद है कि चिन्नास्वामी में फैंस को जमकर रन बरसते हुए दिखाई देंगे। आरसीबी का बल्लेबाजी आक्रमण काफी मजबूत है और टीम के पास दिनेश कार्तिक के रूप में अनुभवी मैच फिनिशर है जो अपनी बल्लेबाजी से किसी भी समय पासा पलट सकता है। कार्तिक ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन पिछले मैच में किया था और उन्हें इस दौरान महिपाल लोमरोर का अच्छा साथ मिला था।

]]> https://ctnews.in/ipl-2024-match-between-rcb-and-kkr-today/feed/ 0 आईपीएल 2024- रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराया  https://ctnews.in/ipl-2024-sunrisers-hyderabad-defeated-mumbai-indians-by-31-runs-in-a-thrilling-match/ https://ctnews.in/ipl-2024-sunrisers-hyderabad-defeated-mumbai-indians-by-31-runs-in-a-thrilling-match/#respond Thu, 28 Mar 2024 05:33:13 +0000 https://ctnews.in/?p=2494

सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार प्रदर्शन के साथ मुंबई इंडियंस को 31 रन से मात दी। इस टूर्नामेंट में यह हैदराबाद की पहली जीत है जिसमें तमाम रिकॉर्ड्स बने। पैट कमिंस की अगुवाई में टीम ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। 20 ओवर में टीम ने तीन विकेट गंवाकर 277 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 246 रन बना सकी। इस जीत के साथ हैदराबाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई जबकि मुंबई लगातार दो मैचों में मिली शिकस्त के बाद नौवें पायदान पर पहुंच गई है।

हैदराबाद द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी हुई थी। रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई जिसे शाहबाज अहमद ने तोड़ा। उन्होंने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन को आउट किया जो 13 गेंदों में 34 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, रोहित शर्मा भी पांचवें ओवर में 26 रन बनाकर लौटे।  तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे नमन धीर भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ 84 रन की विशाल साझेदारी की। जयदेव उनदाकट ने इस साझेदारी को 11वें ओवर में तोड़ा। उन्होंने नमन को कमिंस के हाथों कैच कराया जो 30 रन बना सके।

वहीं, तिलक वर्मा 64 रन बनाकर लौटे। उन्होंने 188.23 के स्ट्राइक रेट से दो चौके और छह छक्के लगाए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हार्दिक पांड्या कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वह 20 गेंदों में सिर्फ 24 रन बना सके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120 का रहा। वहीं, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड इस मैच में क्रमश: 42 और 15 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद के लिए कप्तान कमिंस और जयदेव उनादकट ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, शाहबाज अहमद को एक सफलता मिली।

अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने दिलाई टीम को विस्फोटक शुरुआत

सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे ट्रेविस हेड ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मयंक अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी निभाई। अग्रवाल 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अभिषेक शर्मा आए जिन्होंने हेड के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी निभाई। हेड ने 24 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 62 रन बनाए। उन्होंने 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 273.91 के स्ट्राइ रेट से तीन चौके और सात छक्के लगाए। उन्होंने हैदराबाद के गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए 63 रन बनाए।

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी आक्रमण की इस मुकाबले में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जमकर क्लास लगाई। टीम को 277 रन के स्कोर तक पहुंचाने में हेनरिक क्लासेन और एडेन मार्करम के बीच 116 रन की नाबाद साझेदारी हुई। मार्करम ने 28 गेंदों का सामना किया और 42 रन बनाए जबकि हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों में 235.29 के स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाए। इस दमदार पारी के दौरान उनके बल्ले से चार चौके और सात छक्के निकले। मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या, गेराल्ड कोएत्जी और पीयूष चावला को एक-एक विकेट मिला।

]]>
https://ctnews.in/ipl-2024-sunrisers-hyderabad-defeated-mumbai-indians-by-31-runs-in-a-thrilling-match/feed/ 0
आईपीएल 2024- आरसीबी ने पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराया   https://ctnews.in/ipl-2024-rcb-beats-punjab-kings-by-four-wickets/ https://ctnews.in/ipl-2024-rcb-beats-punjab-kings-by-four-wickets/#respond Tue, 26 Mar 2024 05:44:23 +0000 https://ctnews.in/?p=2420

नई दिल्ली।  आईपीएल 2024 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की। आरसीबी की यह इस टूर्नामेंट में पहली जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने विराट कोहली की 77 रनों की धमाकेदारी पारी के दम पर 19.2 ओवर में छह विकेट खोकर 178 रन बनाए और चार विकेट से यह मैच जीत लिया। आरसीबी दो अंकों के साथ अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई है जबकि पंजाब पांचवें स्थान पर है।

पंजाब द्वारा दिए गए 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी हुई थी। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी हुई। कगिसो रबाड़ा ने कप्तान को तीसरे ओवर में पवेलियन भेजा। फाफ सिर्फ तीन रन बना सके जबकि किंग कोहली ने पहले ओवर में सैम करन के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए चार चौके लगाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कैमरन ग्रीन भी तीन रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, रजत पाटीदार 18 रन बनाने में कामयाब हुए। उन्हें हरप्रीत ब्रार ने 86 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। ब्रार का कहर यहीं नहीं रुका, उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को भी बोल्ड कर दिया।

टीम को पांचवां झटका विराट कोहली के रूप में 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा। हर्षल पटेल ने उन्हें हरप्रीत के हाथों 130 रन के स्कोर पर कैच कराया। धाकड़ बल्लेबाज 49 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 77 रन बनाने में सफल रहे। इसके बाद अनुज रावत भी पवेलियन लौट गए। वह सिर्फ 11 रन बना सके।

17वें ओवर के बाद यह मुकाबला आरसीबी के हाथ से फिसलता दिख रहा था कि सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए दिनेश कार्तिक ने और आठवें नंबर पर उतरे महिपाल लोमरोर ने 48 रन की नाबाद साझेदारी निभाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। 20वें ओवर में टीम को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी। स्टार फिनिशर ने अर्शदीप सिंह के खिलाफ पहली गेंद पर छक्का लगाया, दूसरी गेंद वाइड हो गई और तीसरी गेंद पर उन्होंने शानदार चौका लगाया और टीम को पहली जीत दिलाई। पंजाब के लिए हरप्रीत ब्रार और कगिसो रबाड़ा ने दो-दो विकेट हासिल किए जबकि सैम करन और हर्षल पटेल को एक-एक सफलता मिली।

]]>
https://ctnews.in/ipl-2024-rcb-beats-punjab-kings-by-four-wickets/feed/ 0
आईपीएल 2024- सीएसके ने आरसीबी को पहले मुकाबले में छह विकेट से हराया  https://ctnews.in/ipl-2024-csk-defeated-rcb-by-six-wickets-in-the-first-match/ https://ctnews.in/ipl-2024-csk-defeated-rcb-by-six-wickets-in-the-first-match/#respond Sat, 23 Mar 2024 06:19:49 +0000 https://ctnews.in/?p=2386

नई दिल्ली।  आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हरा दिया। सीएसके ने इस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 173 रन बनाए। इसके जवाब में ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व वाली टीम ने आठ गेंदों के शेष रहते हुए छह विकेट से यह मैच जीत लिया।

आरसीबी द्वारा दिए गए 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने दमदार शुरूआत की। ऋतुराज गायकवाड और रचिन रवींद्र के बीच पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी हुई जिसे यश दयाल ने तोड़ा। कप्तान इस मैच में 15 रन बनाने में कामयाब हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अजिंक्य रहाणे उतरे। दूसरे विकेट के लिए रहाणे और रचिन रवींद्र के बीच 33 रन की पार्टनरशिप हुई। न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाने में कामयाब हुए। टीम को तीसरा झटका रहाणे के रूप में लगा जो 27 रन बना सके। वहीं, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए डेरिल मिचेल दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाने में कामयाब हुए।

चेन्नई को जीत दिलाने में शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई। दोनों के बीच 37 गेंदों में 66 रन की नाबाद  साझेदारी हुई। इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे दुबे ने चार चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। वहीं, स्टार ऑलराउंडर ने 17 गेंदों में 25 रन बनाए। इस मैच में दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे। आरसीबी के लिए कैमरन ग्रीन ने दो विकेट लिए जबकि यश दयाल और कर्ण शर्मा को एक-एक सफलता मिली।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके को 174 रन का लक्ष्य दिया। टीम की शुरूआत इस मुकाबले में दमदार हुई थी। पहले विकेट के लिए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस के बीच 41 रन की साझेदारी हुई। मुस्तफिजुर रहमान ने कप्तान को पांचवें औवर की तीसरी गेंद पर अपना शिकार बनाया। 39 वर्षीय बल्लेबाज आठ चौकों की मदद से 35 रन बनाने में कामयाब हुए। इसके बाद टीम को तीसरा झटका रजत पाटीदार के रूप में लगा जो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वह एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए।

हैरानी की बात यह है कि आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी गोल्डन डक का शिकार हुए। उन्हें दीपक चाहर ने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर अपना शिकार बनाया। चौथे विकेट के लिए विराट कोहली और कैमरन ग्रीन के बीच 35 गेंदों में 35 रन की पार्टनरशिप हुई। कोहली को मुस्तफिजुर रहमान ने अपना शिकार बनाया। 12वें ओवर की चौथी गेंद पर बांग्लादेश के इस गेंदबाज ने कैमरन ग्रीन को बोल्ड किया।

इस विकेट के बाद टीम को एक अच्छी साझेदारी की दरकार थी, 78 रन पर आरसीबी पांच विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। तभी छठवें और सातवें नंबर पर उतरे अनुज रावत और दिनेश कार्तिक आरसीबी के लिए संकटमोचक साबित हुए। दोनों के बीच 95 रनों की साझेदारी हुई। अनुज रावत ने 25 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। उन्हें सीएसके के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर धोनी ने आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर रनआउट कर दिया। वहीं, दिनेश कार्तिक तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाने में कामयाब हुए। वह इस मैच में नाबाद रहे। सीएसके के लिए मुस्तफिजुर रहमान काल साबित हुए। उन्होंने चार विकेट चटकाए। इसके अलावा दीपक चाहर को एक सफलता मिली।

]]>
https://ctnews.in/ipl-2024-csk-defeated-rcb-by-six-wickets-in-the-first-match/feed/ 0