उत्तराखंड, भीमताल
जनपद के 13 अनुसूचित जाति बहुल गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 61 लाख 97 हजार 880 रुपये जारी कर दिए हैं। समाज कल्याण विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को शासन से स्वीकृति मिलने के बाद ग्रामीण इलाकों में खुशी है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का स्थान, देखभाल करने वाले व्यक्ति का नाम व मोबाइल नंबर की सूची अलग से उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, चयनित ग्रामों में स्ट्रीट लाइट लगाते हुए स्ट्रीट लाइट की स्थापना एवं धनराशि के उपभोग करनी का प्रमाण पत्र परियोजना निदेशक उरेडा हल्द्वानी से उपलब्ध होगा।
धनराशि विभाग के खाते में आ गई है। जिलाधिकारी ने चार माह के अंदर शोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि यह अनुसूचित जाति बहुल गांव पहाड़ों में आबादी घने जंगलों के बीच बसी है। ऐसे में दिन ढलने के बाद हर तरफ अंधेरा छा जाता है। जंगल होने के कारण खतरनाक तेंदुआ, बाघ, भालू आदि वन्यजीवों का भी डर बना रहता है।
कई बार यही जंगली जीव अंधेरे में आबादी के बीच आ जाते हैं, जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष भी बढ़ रहा है। कई बार अंधेरे में रास्ते का अनुमान न लग पाने से लोग खाई में गिरकर जख्मी तक हो चुके हैं। ऐसे में स्ट्रीट लाइट लगने से इन पर्वतीय इलाकों में लोगों को राहत मिलेगी।