रुद्रपुर।
कोरोना संक्रमण के चलते 31 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं, लेकिन इस अवधि में निजी स्कूल संचालकों को सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को पूरे माह का वेतन देगा होगा। वेतन न देने वाले निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ शिक्षा विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।
जिले में कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई के बावजूद कई शिक्षक-शिक्षिकाओं को वेतन न देने और नौकरी से निकाले जाने के मामले सामने आए थे, जबकि कुछ शिक्षक-शिक्षिकाओं को आधा वेतन दिया गया। कई स्कूल संचालक तो स्कूल बंद होने के बावजूद बच्चों के बस का किराया भी वसूलते रहे। अब शासन की ओर से कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने के बाद 31 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने के निर्णय के बाद पुरानी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए शिक्षा विभाग सतर्क हो गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्या ने बताया कि निजी स्कूल संचालकों की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई की पूरी फीस वसूली जा रही है। ऐसे में शिक्षिक-शिक्षिकाओं को भी पूरा वेतन देना होगा। यदि किसी स्कूल संचालक ने वेतन नहीं दिया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।