: रुद्रपुर :
गांधी पार्क में आयोजित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भागवत कथा सुनने का अवसर उसी को मिलता है, जिस पर भगवत कृपा होती है। उन्हें भी भगवत कृपा से ही आज इस कार्यक्रम में पहुंचकर भागवत कथा व ईश्वर के भजन कीर्तन सुनने का अवसर मिला। धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार पर भी इस वर्ष भगवत कृपा रही। राज्य में हर पांच साल बाद नई सरकार बनने का मिथक टूटा। प्रदेश में भाजपा ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने से धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिला है। उत्तराखंड को भी देवभूमि कहा जाता है। प्रधानमंत्री उत्तराखंड को देश का सर्वेश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए प्रयासरत हैं।