उत्तराखंड :———————————————————-
आज AAP सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने अपने वर्चुअल नवपरिवर्तन संवाद के दूसरे दिन उत्तराखंड की महिलाओं से वर्चवली जुडते हुए उनसे संवाद किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण से लेकर रोजमर्रा के जीवन के संघर्ष तक उत्तराखंडी महिलाओं की अहम भूमिका रही है। उत्तराखंड में माँ गंगा और माँ यमुना के साथ ही माँ नंदा देवी का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की परंपरा मातृशक्ति का सम्मान करना है। उन्होंने कहा कि जब बचपन में मेरी माँ मुझे तिलु रौतेली की गाथा सुनाती थी, तो रोंगटे खड़े हो जाते थे, मन में देशभक्ति का भाव जागता था। बेलमती चैहान, हंसा धनई, टिंचरी माई, विमला बहुगुणा समेत तमाम महिलाओं का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। हमारी मातृशक्ति उत्तराखंड की रीड की हड्डी है ।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को बचाने के पीछे मातृशक्ति का बहुत बडा बलिदान है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन के दौरान हमारी मातृशक्ति ने घर-बार ,चूल्हा-चौका छोड़ हाथों में दराती लिए आंदोलन में हिस्सा लिया था। उनका सपना क्या था? एक ऐसे राज्य का निर्माण करना ,जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, उत्तराखंड में ही रोजगार मिले, अच्छी स्वास्थय सुविधाएं मिले और हर एक निवासी को बेहतर भविष्य का अवसर मिले। इस सपने के लिए उन्होंने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया, कई जुल्म सहे। रामुपर तिराहा कांड, खटीमा, मसूरी, श्रीयंत्र टापू गोलीकांड को कौन भुला सकता हैं। हंसा धनई और बेलमती चैहान की कुरबानी आज भी उत्तराखंड के लोगो के दिल में है।
उन्होंने कहा राज्य बने हुए,21 साल बीत जाने के बाद भी आज महिलाओं को कई समस्याओं से जूझना पड रहा है। बेहतर इलाज ना मिलने के चलते प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों को जान गंवानी पडती है। अभी हाल ही में भवाली में एम्बुलेंस के इंतजार में गर्भवती महिला और उसके बच्चे ने अपनी जान गवा दी। क्या इसी उत्तराखंड के लिए हमारी मातृशक्ति ने संघर्ष किया था? क्या इसी उत्तराखंड के लिए हंसा धनई और बेलमती चौहान ने कुरबानी दी थी? 21 साल बाद भी उत्तराखंड में सुरक्षित प्रसव की व्यवस्था न कर पाना हमारी नीति निर्माताओं के ऊपर कलंक है।
उन्होंने कहा कि लंबे संघर्षों से मिले इस राज्य में कांग्रेस बीजेपी ने प्रदेश का कोई विकास नहीं किया और ना ही इन दोनों दलो में कभी उत्तराखंड की माता और बहनों को सम्मान मिला और ना ही उनके अधिकार उनको मिल सके। उत्तराखंड में आज बच्चों के लिए न तो अच्छे स्कूल है न रोजगार के साधन। महंगाई आज अपने चरम पर है। यहां बिजली से ज्यादा उसके बिल आते हैं। बढती मंहगाई ने आज लोगों का जीना मुहाल करके रख दिया है। उन्होंने कहा कि हम माताओं और बहनों का दर्द समझते है। हम वादा करते हैं उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर मातृशक्ति को पूर्ण सम्मान और सुरक्षा के साथ-साथ महिलाओं की उन सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा, जिन समस्याओं का निदान उत्तराखंड बनने के बाद भी भाजपा और कांग्रेस नहीं कर पाई ।
आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सभी महिलाओं को हर महीने 1000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। हमारी सरकार बनने पर हम हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए हमारे पास एक विशेष प्लान है। हम वादा करते हैं की उत्तराखंड की सरकारी स्कूल को इतना बेहतर बनाएंगे की यहां से भी बच्चे बडी बडी परीक्षा पास कर सकें। युवाओं को हमारे प्रदेश में रोजगार मिले, इसके लिए हम 80 फीसदी नौकरियाँ उत्तराखंड के बच्चों के लिए आरक्षित करेंगे। जो युवा नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको नौकरी मिलने तक 5000 बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी अच्छे स्कूल हो सकते है, अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सकती है, पहाड़ी की जवानी पहाड़ के काम आ सकती है, उत्तराखंड में भी मुफ्त बिजली पानी मिल सकती है लेकिन यह तभी मुमकिन हो सकता जब हम ईमानदार सरकार चुनेंगे और इसकी चाबी जनता के हाथों में है। उन्होंने कहा कि मैं अपने लिए वोट नहीं मांग रहा ,मैं उत्तराखंड की तरक्की के लिए, देश की तरक्की के लिए और आपके परिवार की तरक्की के लिए वोट मांग रहा हूँ। ये चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है, उत्तराखंड को बचाने का चुनाव है।
उन्होंने महिलाओ से आग्रह करते हुए कहा कि इस बार वोट डालने से पहले, यह जरूर सोचियेगा की कौन सी पार्टी आपके बच्चों के लिए बेहतर स्कूल बना सकती हैं, कौन आपके गांव में बेहतर स्वास्थय सुविधा दे सकता है, कौन युवाओं को बेहतर रोजगार दे सकता है, कौन मुफ्त बिजली पानी दे सकता है, कौन महिलाओं को सम्मान दिला सकता है। जनता ने पिछले 21 सालो से 10 साल कांग्रेस और 11 साल भाजपा को दिए, इस बार एक मौका आप आम आदमी पार्टी को दीजिए। उन्होंने कहा कि माताओं और बहनों के त्याग और तपस्या से ही उत्तराखंड का निर्माण हुआ है और उसे चमकाने की जिम्मेदारी भी आप को निभानी होगी। इस बार उत्तराखंड के नवनिर्माण के लिए, महिलाओं के सम्मान के लिए, हमारे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए, 14 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी को जिताइए। उन्होंने आगे कहा कि उन्हेें पूरा विश्वास है कि माताएं बहने इस बार उत्तराखंड को पूरे देश का विकास मॉडल बनाने के लिए अपना सहयोग और आशीर्वाद जरुर आप पार्टी को देंगी और उत्तराखंड नवनिर्माण के सपने को साकार करने में सहभागी बनेगी।