नई दिल्ली :———————————————————
” केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने हल्के या बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों के लिए नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि लगातार 3 दिन तक बुखार ना रहने पर होम आइसोलेशन 7 दिन में ही खत्म माना जाएगा. “
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि होम आइसोलेशन के तहत कोविड-19 रोगियों (Covid-19 Patients) को संक्रमित होने के कम से कम सात दिनों के बाद आइसोलेशन से छुट्टी दे दी जाएगी, अगर उन्हें लगातार तीन दिनों तक बुखार नहीं आता है. लगातार 3 दिन तक बुखार ना रहने पर होम आइसोलेशन खत्म माना जाएगा और दोबारा टेस्ट की जरूरत नहीं होगी. इससे पहले लक्षण दिखने के 10 दिन बाद होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त होती थी.
डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवा ना लेने की सलाह
मंत्रालय ने लोगों को डॉक्टरों के परामर्श के बिना स्वयं दवाइयां लेने, रक्त जांच, छाती का एक्स-रे या सीटी स्कैन आदि के लिए जल्दबाजी नहीं करने की सलाह दी. मंत्रालय ने पॉइंट आउट किया कि खुद से स्टेरॉयड नहीं लेना चाहिए और इसके अति प्रयोग या अनुचित उपयोग से अतिरिक्त जटिलताएं पैदा हो सकती हैं.