♦♦♦ ‘जनहित में जारी’ ♦♦♦
फिल्म ‘जनहित में जारी’ हिंदी सिनेमा में मजबूती से उठाया गया एक सधा कदम है। सिनेमा और समाज का रिश्ता जोड़ती फिल्मों के लिए वैसे तो अभी तक आयुष्मान खुराना की ही बात होती रही है, लेकिन प्रयोगों की अति कर चुके आयुष्मान का सितारा जब थोड़ा फीका हो चला है तो उनकी बनाई लीक पर कदम रख दिया है अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने। देश के तमाम शहरों का दौरा कर आई फिल्म ‘जनहित में जारी’ की टीम गुरुवार को यहां मुंबई में फिल्म के प्रीमियर पर जुटी तो लोगों ने फिल्म खत्म होने के बाद खड़े होकर इस साहसिक कदम के लिए उन्हें खूब बधाई दी। ये एक तरह के नए सिनेमा का नए फिल्म निर्माता के साथ साथ उदय है। फिल्म ‘जनहित में जारी’ पूरी तरह से एक ऐसी हिंदी फिल्म है, जिसमें तकरीबन सारा काम मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में बाहर से आए लोगों ने संभाला है। फिल्म का एक शुभ संकेत ये भी है कि निर्माता दमदार हो, नए लोगों पर दांव लगाने का दम रखता हो तो उसे कामयाबी मिलती है।









