..काशीपुर।
एक युवक का शव रामनगर रोड पर एक बाग में पेड़ से लटका मिला। उसके दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे थे। उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर एसपी, सीओ ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सोमवार दोपहर करीब तीन बजे कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि रामनगर रोड पर सोना फार्म के पास आम के बाग में युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। सूचना पर एसपी चंद्रमोहन सिंह, सीओ वीर सिंह, कोतवाल मनोज रतूड़ी मौके पर पहुंच गए। मृतक के दोनों हाथ रस्सी से पीछे की ओर बंधे हुए थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की हत्या कर उसका शव पेड़ से लटकाया गया है।
मृतक की शिनाख्त मोहल्ला थाना साबिक निवासी तैयब (30) पुत्र अशफाक के रूप में हुई। वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसके बहनोई लक्ष्मीपुरपट्टी निवासी रेहान ने बताया कि रविवार को तैयब की अपनी पत्नी के साथ कहासुनी हुई थी। इसके बाद रविवार की सुबह करीब नौ बजे वह घर से निकल गया था। रात को घर न लौटने पर आसपास के लोगों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं लग सका। सोमवार को शव मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए।
तैयब अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। पांच माह पहले ही उसका विवाह हुआ था। मां राशिदा मुंबई मे ब्यूटी पार्लर चलाती है। पिता अशफाक भी मुंबई में ही रहते हैं, लेकिन इन दिनों वह काशीपुर में अपनी बेटी शगुफ्ता के घर आए थे। प्रथमदृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। एसपी चंद्रमोहन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही तैयब की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।