उत्तराखंड, कोटद्वार-पौड़ी
कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर आमसौड़ के पास आठवें किमी. पर मंगलवार को दूसरे दिन भी मलबा आने से करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। दरकी पहाड़ी से पानी के रिसाव के कारण कीचड़ बनने से दिनभर वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे।
बीते शनिवार को कोटद्वार दुगड्डा के बीच हाईवे पर पहाड़ी दरकने से करीब आठ घंटे यातायात बंद रहा था। विभाग ने यहां किसी तरह मलबा हटाया, लेकिन मंगलवार को पहाड़ी से पानी का रिसाव होने और एक बार फिर से मलबा आने के कारण यहां कीचड़ हो गई और करीब 11 बजे एक बार फिर से हाईवे पर जाम लग गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से एनएच खंड की ओर से हाईवे को यातायात के लिए खोला जा सका। हाईवे पर मलबा जमा होने के कारण विभाग ने एक-एक कर वाहनों को पार कराया, जिसके कारण दिन भर हाईवे पर वाहनों की लाइन लगी रही। ऐसे में यहां रेंग-रेंग कर वाहन चलते रहे और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं एनएच खंड धुमाकोट के अपर सहायक अभियंता अरविंद जोशी ने बताया कि हाईवे पर पहाड़ी से लगातार पानी का रिसाव होने के कारण कीचड़ हो गई है, जिसके कारण वाहनों को एक-एक कर पार कराया जा रहा है।