उत्तर प्रदेश;
विकास विभाग में बीडीओ समेत अन्य रिक्त पदों पर जल्द भर्ती होगी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को समीक्षा बैठक में रिक्त पदों की सूची एवं प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। साथ में भर्ती से संबंधित अन्य प्रक्रिया भी शुरू करने के निर्देश दिए।
जिले में 23 ब्लॉक हैं, जबकि 15 बीडीओ की ही तैनाती की गई है। इनमें से भी एक बीडीओ 30 जून को रिटायर हो जाएंगे। इसी तरह से ग्राम विकास अधिकारी के 211 पद स्वीकृत हैं लेकिन तैनाती सिर्फ 128 की है। ग्राम सचिव के स्वीकृत 211 में 192 की तैनाती है। मनरेगा में भी कुल 626 पद खाली हैं। इनमें अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के 16, लेखा सहायक के 15, तकनीकी सहायक के 79, ग्राम रोजगार सेवक के 493 तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर के 23 पद खाली हैं।
ग्राम्य विकास के अन्य विभागों में भी अलग-अलग तरह के बड़ी संख्या में पद खाली हैं। सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान इस पर विस्तार से चर्चा हुई। इस पर उप मुख्यमंत्री ने बीडीओ के रिक्त पदों पर तैनाती का प्रस्ताव जल्द भेजने के लिए कहा। इसी के साथ अन्य रिक्त पदों की सूची भी शासन को भेजने एवं भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। सूची तैयार करने की जिम्मेदारी जिला विकास अधिकारी को सौंपी गई।
बैठक में उप मुख्यमंत्री ने अमृत सरोवर योजना की प्रगति देखी। अफसरों ने बताया कि 90 अमृत सरोवरों का काम अंतिम चरण में हैं। उप मुख्यमंत्री इन सरोवरों का काम 15 अगस्त से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। साथ साथ ही कहा कि हर गांव में एक अमृत सरोवर का निर्माण कराया जाए। इसके लिए स्थान चिह्नित कर लिए जाएं और सभी का शिलान्यास एक साथ कराया जाए। इसी के साथ तैयार हो चुके सरोवरों का उद्घाटन भी करा लिया जाए।