HARIDWAR,
वीकेंड के साथ ही शनिश्चरी अमावस्या पड़ने के कारण शनिवार को हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर स्नान कर शनि देव की पूजा अर्चना की। बाजारों में भी खरीदारी के लिए यात्रियों की भीड़ दिखाई दी। यात्री अपने दोपहिया, चौपहियां व अन्य वाहनों से धर्मनगरी पहुंचे। जिसके चलते हाइवे पर भी वाहनों का दबाव नजर आया।
शनिश्चरी अमावस्या पर धर्मनगरी में सुबह से गंगा घाटों पर चहल पहल रही। हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर आस्था व श्रद्धा का नजारा देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने गंगा मैया की जयकारों के साथ आस्था की डूबकी लगाई। दोपहर तक घाटों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। इसके बाद शाम को गंगा आरती के लिए सैलाब उमड़ा।
गंगा आरती के लिए विशेषकर यहां श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला। दूसरी ओर श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ के चलते दुकानदारों के चेहरे भी खिले रहे। अपर रोड बाजार, मीठा कुआं बाजार, मोती बाजार, सुभाष घाट बाजार में खरीदारी करने के लिए श्रद्धालुओं की खूब भीड़ रही।
नारायण ज्योतिष संस्थान के विकास जोशी ने बताया कि अमावस्या अगर शनिवार के दिन पड़ रही हो उसे शनिश्चरी अमावस्या कहा जाता है। जिन लोगों की कुंडली में शनि दोष है वो लोग इस दिन पूर्ण विधि विधान के अनुसार पूजन करके दोष से मुक्ति पा सकते हैं।