◊◊◊ DRDO, Gas Turbine Research Organization (GTRE) की अपरेंटिस भर्ती के तहत जिन उम्मीदवारों के पास रेगुलर माध्यम से स्नातक, डिप्लोमा और आईटीआई ट्रेड डिप्लोमा आदि की योग्यताएं हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।
DRDO के Gas Turbine Research Organization (GTRE) में अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस अभियान के माध्यम से ग्रेजुएट अपरेंटिस, डिप्लोमा अपरेंटिस और आईटीआई अपरेंटिस आदि के रिक्त 150 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही हे। जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट mhrdnats.gov.in और apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर जल्द ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।