दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा संबंद्ध कॉलेजों में मेरिट बेस्ड यूजी प्रवेश के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी की जानी है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहली कटऑफ सूची 1 अक्टूबर तक जारी की जाएगी। इससे पहले, हाल ही में डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज ने अपनी पहली मेरिट सूची जारी कर दी है। बता दें कि सेंट स्टीफंस कॉलेज की अपनी अलग प्रवेश प्रक्रिया है, जिसमें 12वीं के मार्क्स के लिए 85 प्रतिशत वेटेज और इंटरव्यू के लिए 15 प्रतिशत वेटेज दिया जाता है।

डीयू अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 2 अगस्त, 2021 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई थी। रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 31 अगस्त, 2021 थी। कुल 438696 उम्मीदवारों ने यूजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया डीयू के एडमिशन पोर्टल, admission.uod.ac.in के माध्यम से पूरी की गई थी। उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि उन्हें प्रवेश प्रक्रिया के दौरान फिजिकल वेरिफिकेशन के समय अपने डाक्यूमेंट्स की ओरिजिनल कॉपी को साथ ले जाना होगा। अधिक जानकारी यूजी एडमिशन पोर्टल के जरिये हासिल कर सकते हैं।