……………नई दिल्ली:——–
1 फरवरी 2022 को केंद्र सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेगी. कोरोना संक्रमण के कारण चरमराई अर्थव्यवस्था के बीच इस बार का ये बजट बेहद खास है. दरअसल, आम जनता को इस बजट से बहुत उम्मीदें हैं. साल 2021 में महंगाई ने नया कीर्तिमान बनाया है. ऐसे में लोग इस आशा में हैं कि बजट में उन्हें सरकार की तरफ से कुछ राहत मिल सकती है.
वहीं, बताया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ा बड़ा ऐलान कर सकती है. ऐसे में, अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है. आइए जानते है कि बजट 2022 में पीएम किसान योजना से जुड़ी कौन-कौन सि घोषणाओं की उम्मीद है.
सरकार कर सकती है ये बड़ा ऐलान
केंद्र सरकार आगामी बजट 2022 में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) में मिलने वाली सालाना 6 हजार रुपये की राशि को बढ़ा सकती है. इसके लिए पहले भी कई बार मांग उठ चुकी है, लेकिन अब तक ऐलान नहीं हुआ है. उम्मीद है कि इस बजट में इस योजना की राशि बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है.