महाराष्ट्र :
महाराष्ट्र में अजान वर्सेज हनुमान चालीसा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। नवनीत राणा के बाद आज यानी रविवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में अन्य भाजपा नेताओं के साथ महासंकल्प बैठक में हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं, इससे एक दिन पहले महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने शनिवार को अपने पति और महाराष्ट्र के विधायक रवि राणा और समर्थकों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया था।
हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए कनाट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंची नवनीत राणा ने इस मौके पर कहा था कि वह महाराष्ट्र पर शिवसेना के रूप में मंडरा रहे सबसे बड़े खतरे को टालने के लिए प्रार्थना करने के लिए आई हैं। बता दें कि नवनीत राणा नार्थ एवेन्यू स्थित आवास से मंदिर तक अपने पति और समर्थकों के साथ पैदल चलकर ही पहुंचीं थीं। इस दौरान नवनीत राणा ने शिवसेना पर आरोप लगाते हुए कहा था कि शिवसेना ने सत्ता के मोह में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस से हाथ मिलाकर हिंदुत्व को त्याग दिया है।