उत्तराखंड, देहरादून
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह ने नये विधानसभा अध्यक्ष के चयन की कार्यवाही होने तक कालाढूंगी से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर के पद पर नियुक्त किया है। आज सोमवार को इस संबंध में विधानसभा प्रभारी मुकेश सिंघल ने अधिसूचना जारी की। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद सीएम के चयन व सरकार के गठन को लेकर दिल्ली में मंथन चल रहा है। विधानसभा के गठन व नये विधायकों को भी शपथ दिलाई जाएगी।