Kotdwar,
पुलिस ने शुक्रवार को यूथ कांग्रेस के जुलूस में प्रधानमंत्री के खिलाफ अश्लील गालीगलौज और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने पर 80-100 अज्ञात युवाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वीडियो रिकार्डिंग के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है।
कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को यूथ कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार की अग्निपथ सेना भर्ती योजना के विरोध में हिंदू पंचायती धर्मशाला से शहरभर में जुलूस निकाला गया था। इस दौरान युवा अग्निपथ योजना के विरोध में नारे लगा रहे थे। कुछ युवा प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। पुलिस कर्मियों ने उनको ऐसा नहीं बोलने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। पुलिस कर्मियों ने युवाओं की हरकत को देखते हुए अपने मोबाइल से नारे लगाने वाले युवाओं की वीडियो बनानी शुरू कर दी, तब भी वे नहीं मानें। इसके बाद वे जुलूस की शक्ल में झंडाचौक पहुंचे और वहां पर जाम लगा कर प्रदर्शन जारी रखा।
कोतवाल ने बताया कि जुलूस प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री के लिए अश्लील गालीगलौज और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने पर 80-100 अज्ञात युवाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कर्मियों द्वारा बनाई गई वीडियो से युवकों की पहचान की जा रही है। पुष्टि होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।