Earning by Reading Emails
अगर आप घर बैठे एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको ई-मेल पढ़कर पैसे कमाने का तरीका बताने जा रहे हैं. आप भी ई-मेल सर्विस का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन कभी आपने सोचा है कि ई-मेल पढ़कर भी पैसा कमाया जा सकता है. दुनियाभर में ऐसी कई वेबसाइट्स हैं, जो ई-मेल और सर्वे करने का पैसा देती हैं, यहां काम करने की भी पाबंदी नहीं होती. मतलब जब आपका मन चाहे काम करें और पैसा कमाएं. आइए इनके बारे में बताते हैं.
मैट्रिक्स मेल डॉट कॉम (www.matrixmails.com)
ई-मेल के जरिए पैसा कमाने के लिए ये वेबसाइट एक बेहतर विकल्प है. साल 2002 से ये वेबसाइट काम कर रही है. इस वेबसाइट के माध्यम से आप ईमेल पढ़ते हुए, ऑफर्स के माध्यम से, साइट विजिट करें और अन्य लोगों को इसकी जानकारी देकर पैसे कमा सकते हैं. यहां आप 25 से 50 डॉलर यानी तकरीबन 3000 रुपये एक घंटे में कमा सकते हैं.
सेंडर अर्निंग डॉट कॉम (www.Sendearnings.com)
इस वेबसाइट पर आप ईमेल, सर्वे, ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं. पहले आपको अकाउंट बनाना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन कंफर्म कराना होगा. यहां आपको एक ईमेल पढ़ने पर 1 डॉलर यानी करीब 70 रुपये दिया जाता है. अगर आपने 6 महीने में एक बार इस साइट पर विजिट नहीं किया, तो आपका अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा. पेमेंट के लिए आवेदन करते समय आपके अकाउंट में कम से कम 30 डॉलर यानी तकरीबन 2100 रुपये होने चाहिए.
कैश फॉर ऑफर डॉट कॉम (www.Cash4offers.com)
इस वेबसाइट पर आप दिन में 15 मिनट का समय निकालकर ई-मेल पढ़कर कमाई कर सकते हैं. इसके जरिए 10,000 रुपये तक एक महीने में कमा सकते हैं. एक ईमेल पढ़ने पर आपको 20 पैसे से लेकर 200 रुपये तक दिए जाते हैं. इसके लिए आपको हर रोज अपने अकाउंट पर लॉग इन करना होगा और इनबॉक्स में मेल पढ़ने होंगे. अपने किसी दोस्त का अकाउंट बनवाने पर आपको 100 रुपये तक दिए जाते हैं.
पैसा लाइव डॉट कॉम (www.Paisalive.com)
अगर आप एक भी पैसा निवेश किए बिना तेजी से पैसा कमाना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपको ये मौका देती है. पैसा लाइव में अकाउंट बनाते ही आपको 99 रुपये मिलेंगे. अपने 10 दोस्तों को इसके बारे में बताकर उनका अकाउंट बनवाने पर भी आपको तुरंत 10 रुपये मिलेंगे. पहले 10 दोस्तों के बाद हर दोस्त पर आपको 2 रुपये मिलेंगे. इनबॉक्स में मेल पढ़ने पर आपको 25 पैसे से 5 रुपये तक मिलेंगे. वेबसाइट 15 दिन में एक बार चेक से पेमेंट करती है.