उत्तराखंड, देहरादून;
साइबर ठगों ने तीन मामलों में तीन व्यक्तियों के साथ तीन लाख 89 हजार रुपये की ठगी कर दी। साइबर थाना पुलिस ने तीनों मामलों में जीरो एफआइआर दर्ज कर केस संबंधित थानों को भेज दिए हैं। पहली शिकायत में आदर्श नगर ऋषिकेश निवासी राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेकान कुरियर कंपनी से उनका कुछ सामान आना था।
13 जुलाई को उन्होंने कुरियर सर्विस कंपनी का कस्टमर केयर नंबर इंटरनेट मीडिया पर सर्च किया और उस पर फोन किया। अज्ञात व्यक्ति ने खुद को कंपनी का सीनियर अधिकारी बताया। इस दौरान राजेश ने कुरियर पर दिए गए पते को बदलने की प्रक्रिया पूछी तो व्यक्ति ने कहा कि इसकी जानकारी उनका जूनियर देगा।
थोड़ी देर में दूसरे व्यक्ति ने राजेश को फोन किया। उसने उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से एक लिंक भेजा और रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर पांच रुपये आनलाइन जमा करने की बात कही। लिंक पर क्लिक करते ही उनके बैंक खाते से एक लाख 43 हजार रुपये निकल गए।