..नई दिल्ली……
केंद्र सरकार देश के किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) देने का स्कीम चला रही है. इस स्कीम के तहत किसानों को एक खास तरह का क्रेडिट कार्ड दिया जाता है, जिससे किसानों को समय पर लोन मुहैया कराया जाता है. इस स्कीम की शुरुआत शॉर्ट टर्म लोन देने के लिए 1998 में की गई थी. नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रुरल डेवलपमेंट (NABARD) ने इसे तैयार किया था.
केसीसी के जरिए लोन लेना है सस्ता
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए कर्ज लेना काफी सस्ता है. इसके अलावा अब पीएम किसान क्रेडिट कार्ड को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) से लिंक कर दिया गया है. केसीसी से 4 फीसदी ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. वहीं पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए केसीसी (KCC) के लिए अप्लाई करना भी आसान हो गया है. इस अभियान में बैंक का रोल काफी अहम हैं. क्योंकि यह कार्ड बैंक द्वारा बनाये जा रहे हैं. लेकिन इसमें भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (state bank of india) से कार्ड लेने पर अतरिक्त फायदे मिल रहे हैं. आइए जानते हैं.