मथुरा। भगवान श्री कृष्ण की नगरी एक धार्मिक शहर है और यहां हर समय पर्यटको का आवागमन लगा रहता है जिस कारण गर्मी शुरू होने के बाद पानी की खपत में अचानक भारी वृद्धि हो गई है और इसका फायदा उठाता है पानी माफिया। वर्ष 2017 में नगर पालिका से मथुरा वृंदावन नगर निगम बनने के बाद और उसकी सीमा में विस्तार करने के उपरांत 18 से 20 गांव को शामिल किए जाने के बाद मथुरा शहर वृंदावन का क्षेत्रफल काफी बढ़ गया है और इसमें गांव के मौजों के अंतर्गत कच्ची कालोनियां की भरमार हो गई है। जिनके अंतर्गत अनियमित रूप से यह कालोनियां विकसित हो रही हैं और पानी माफिया के द्वारा आर ओ प्लांट शासन के द्वारा निर्धारित गाइड लाइन को दरकिनार कर अवैध रूप से पानी का व्यापार धङल्ले से संचालित किये हुए है ।
जिन जिम्मेदार अधिकारियों को इनकी जांच करने की जिम्मेदारी है वह अधिकारी अपने कानों में हुई लगाकर यह सब देख रहे हैं और जनता के द्वारा शिकायत करने के बावजूद उनके कानों पर जू नहीं रेंग रही है । जिससे आर ओ प्लाटो के संचालको के हौसले बुलंद बने हुए है। यह यहां आप प्लांट सरकार के मानकों के विपरीत चल रहे हैं और यह सरकार द्वारा निर्धारित किसी भी मानक पर खड़ा नहीं उतर पा रहे हैं ।इनमें से कुछ RO विद्युत कर्मियों की मदद से बिजली चोरी कर रहे हैं और काम भार का कनेक्शन मंजूर करवा कर अधिक बिजली का उपयोग कर रहे हैं अगर एक आम उपभोक्ता समय से बिल नहीं भरता तो दक्षिण विद्युत निगम लिमिटेड उसका कनेक्शन काट देता है वहीं दूसरी तरफ विद्युत विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत के कारण कैसे पानी माफिया के लोग घरेलू कनेक्शन पर व्यावसायिक गतिविधि कर रहे है।क्या यह सब उपखंड अधिकारियों के संज्ञान में हो रहा है।अब सवाल यह उठता है क्या मिठाई रूपी प्रसाद में से उनको भी कुछ हिस्सा मिलता है इसकी जांच की जानी चाहिए।
शहर में काफी समय से आरओ प्लाटो को स्थापित कर गर्मी के समय पानी का व्यापार किया जा रहा है उपरोक्त प्लांटो मे शासन की निर्धारित गाइड लाइन की खुलेआम धज्जिया उङायी जा रही है जो अवैध रूप से संचालित बने हुए है। इस समय सहालग के सीजन मे शादी विवाह के अवसर पर प्रतिभोज मे भी आरओ का पानी परोसा जा रहा है जो लोग इसकी शुद्धता पर विश्वास करते है परन्तु बताया जाता है कि प्लाटो की अधिक सप्लाई होने के कारण प्लाट में ठन्डा न कर वर्फ का इस्तेमाल करना बताया जा रहा है जिससे अधिक कमाई करने के उद्देश्य से यह मानव के स्वास्थ से खिलवाड करने से नही चूक रहे l यह आरोप प्लांट आपको वार्ड क्रमांक: 12 राधेश्याम कॉलोनी, जयसिंहपुरा, सराय आजमाबाद ,कोटा, देवीपुरा आदि में चलते मिल जाएंगे। स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी से माँग की है कि शहर मे संचालित आरओ प्लाटो की छापामारी कर जाँच की जाये और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।