♦♦♦
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ओर से जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के साक्षात्कार और दस्तावेज प्रमाणीकरण (Document Verification) राउंड के लिए प्रवेश- पत्र जारी कर दिए गए हैं। झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा इंटरव्यू कॉल लेटर अपनी आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जारी किए गए हैं। जेपीएससी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रतिदिन 100 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और अंतिम दिन 16 मई को 102 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा।
उम्मीदवार जेपीएससी की वेबसाइट से अपने कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। कॉल लेटर डाक से नहीं भेजे जाएंगे। बता दें कि हाल ही में जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट और साक्षात्कार तिथियां घोषित की गई थी। झारखंड संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के परिणामों में 802 उम्मीदवारों को क्वालीफाई घोषित किया गया है। जेपीएससी मुख्य परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।