बीते कुछ दिनों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लगातार दुखद खबरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में एक बार फिर इंडस्ट्री के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। कन्नड़ फिल्म अभिनेता और नाटककार जी के गोविन्द राव का शुक्रवार को निधन हो गया है।
84 वर्षीय अभिनेता ने उम्र संबंधी समस्याओं के चलते हुबली में अंतिम सांस ली। वह अपने आखिरी समय में अपनी बेटी के घर पर रहे थे। इस बारे में जी के गोविन्द राव के पारिवारिक सूत्रों से जानकारी दी।
गोविन्द राव ने थिएटर, फिल्मों के साथ-साथ सोप ओपेरा में भी अपनी पहचान बनाई थी। लोग उन्हें ‘ग्रहाना’, ‘मिथिल्या सीथेयारु’, ‘कर्फ्यू’, ‘अज्जू’ और ‘शास्त्री’ में उनके किरदारों के लिए याद करते हैं। उन्होंने लोकप्रिय हिंदी धारावाहिक ‘मालगुडी डेज’ और ‘महा पर्व’ में भी अभिनय किया था।
वह विभाजनकारी राजनीति के खुले आलोचक और तार्किक सोच के समर्थक थे। इसके अलावा राव अंधविश्वासी मान्यताओं का विरोध भी करते थे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और एच डी कुमारस्वामी ने शोक व्यक्त किया।