उत्तराखंड, Dehradun :-
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राजीव भवन में आयोजित भव्य समारोह में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया। पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने कहा कि वह छोटी टीम के साथ काम करेंगे। रविवार को राजपुर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की ओर से नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के साथ ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी को कंधों पर बिठाकर मंच तक ले जाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की ओर से अपने नेताओं के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की गई। कमान संभालते ही करन माहरा तेवर में दिखे।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वह छोटी टीम के साथ काम करेंगे, लेकिन भविष्य में बड़े रिजल्ट देने का खाका उन्होंने तैयार किया है। इससे कुछ लोगों को ठेस पहुंच सकती है, लेकिन पीसीसी में वही टिकेगा, जो काम करेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए अगले तीन-चार माह बाद विभिन्न माध्यमों से लोग पार्टी हाईकमान से उनकी शिकायत भी करेंगे, लेकिन वह इसके लिए तैयार हैं। माहरा ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री, मंत्री बनने की चाहत नहीं है। पार्टी को मजबूत बनाकर, सबको साथ लेकर आगे बढ़ते हुए मुकाम तक पहुंचाना ही उनका लक्ष्य रहेगा।
उन्होंने कहा कि वह सीएलपी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की समस्याओं के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे। शीघ्र ही वह गढ़वाल मंडल से दौरे की शुरूआत कर बूथ कमेटियों को बनाने का काम शुरू करेंगे।
इससे पूर्व प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए करन माहरा सहित नई टीम को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, मंत्री प्रसाद नैथानी, हीरा सिंह बिष्ट, नवप्रभात, दिनेश अग्रवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला आदि मौजूद रहे।