AIIMS ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि एम्स अस्पताल में भर्ती लक्सर एसडीएम संगीता कन्नौजिया की हालात चिंताजनक बनी हुई है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। उनके उपचार में जुटे चिकित्सकों के अनुसार उनका बीपी लगातार गिर रहा है, रक्तचाप को बनाए रखने के लिए दवाएं दी जा रही हैं, साथ ही उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन भी पाया गया है। विभिन्न विभागों के चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं।
बता दे कि 26 अप्रैल को एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया अपने चालक गोविंद राम के साथ हरिद्वार से बाईपास मार्ग होते हुए लक्सर आ रही थीं। तभी लक्सर रुड़की मार्ग पर स्थित सोलानी पुल पर सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी परखच्चे के उड़ गए तथा चालक गोविंद राम निवासी झबीरन की मौके पर ही मौत हो गई।