देहरादून :
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरूवार को राजभवन में कर्नल एस.पी.मारवाह द्वारा लिखित ‘EVENING OF LIFE’ एवं श्रीमती सुरेश मारवाह द्वारा लिखित ‘MY MEMOIRS:Reminiscences of Army Life’ पुस्तकों का विमोचन किया। इस दौरान कर्नल एस.पी.मारवाह ने राज्यपाल को उपहार स्वरूप उनके द्वारा लिखी गई 10 अन्य किताबें भेंट की। राज्यपाल ने कर्नल एस.पी.मारवाह द्वारा लिखित ‘EVENING OF LIFE’ पुस्तक पर अपने विचार रखते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह किताब भविष्य में आने वाली पीढ़ियों को सेना एवं संघर्षों के बारे में बताएगी, उन्होंने कहा कर्नल एस.पी.मारवाह के अनुभवों के आधार पर लिखी गई है किताब निश्चित रूप से समय के साथ होते सेना में बदलाव के बारे में बताएगी।
श्रीमती सुरेश मारवाह द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘MY MEMOIRS:Reminiscences of Army Life’ बारे में उन्होंने कहा कि यह पुस्तक उन अनुभवों का संग्रह है जिसमें एक महिला ने एक पत्नी, एक मां एवं आर्मी यूनिट को परिवार के तौर पर किए गए अनुभव को साझा किया गया है। उन्होंने कहा सेना के जवान के साथ उनका परिवार भी संघर्षों में जीता है। उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य जहां महाभारत, वेद पुराण सहित अनेकों कथाएं लिखी गई उस राज्य की धरती से इन किताबों का विमोचन होना एक शुभ संकेत है, एवं इन किताबों को आने वाली पीढ़ियों के लिए महत्वपूर्ण बताया।