यमकेश्वर :——————————————————–
जनपद पौडी गढ़वाल के 36 यमकेश्वर विधान सभा में चुनावी वर्ष 2022 में भाजपा के 13 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा से टिकट दावेदारों प्रस्तुत की गई है। डाॅक्टर मनबीर सिंह बिघाण प्रदेश मंत्री/ विस्तारक 36 यमकेश्वर विधान सभा जनपद पौडी गढ़वाल ने बताया कि यमकेश्वर विधानसभा से 13 पार्टी कार्यकर्ताओं ने 2022 में होने वाले विधायक के लिये टिकट की दावेदारी की है। उनके द्वारा बताया गया कि जिन कार्यकर्ताओ ने टिकट की दावेदारी प्रस्तुत की है उनका विवरण निम्नवत है।
1÷ वर्तमान विधायक ॠतु खण्डूड़ी भूषण ।
2÷ पूर्व विधायक विजय बड़थ्वाल ।
3÷ प्रदेश उपाध्यक्ष कोआपरेटिव बैंक महावीर प्रसाद कुकरेती।
4 ÷ ऋषि कंडवाल सदस्य प्रदेश कार्यकारणी/सह- संयोजक विस्तारक योजना ।
5÷ रमेश चन्द्र गौड जी जिला अध्यक्ष पौडी, प्र,ज,यो,जागरूकता अभियान ।
6÷ विश्वजीत सिंह नेगी प्रदेश सदस्य किसान मोर्चा उत्तराखंड ।
7÷ हेमंत बहुखण्डी जी (संस्थापक भरोसा फाउण्डेशन)
8÷ रेनू बिष्ट जी (पूर्व ब्लाॅक प्रमुख यमकेश्वर)
9÷ मनोज नेगी एडवोकेट/संयोजक विधि प्रकोष्ठ ।
10÷ सुनीता बौडाई विद्यार्थी
11÷ आरती गौड जी जिला पंचायत सदस्य उमरोली यमकेश्वर
12÷ दिनेश भट्ट, जेष्ठ प्रमुख यमकेश्वर
13÷ विजय लखेडा, विधानसभा प्रभारी कोटद्वार ।
उक्त सभी दावेदारो ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की गई है। इन उम्मीदवारो में एक वर्तमान विधायक और एक पूर्व विधायक है, जबकि एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख और एक वर्तमान जेष्ठ प्रमुख है। साथ ही एक वर्तमान जिला पंचायत सदस्य भी है। वैसे सभी को लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का पूर्ण अधिकार होता है, किन्तु सभी दावेदारों के पास यमकेश्वर विधानसभा के विकास के लिये क्या रोड़ मैप है, और वह विकास की गति को किंस तरह से आगे बढ़ाएंगे। अभी तक किसी भी दावेदार द्वारा अपना विजन जनता के सामने नहीं रखा है। वर्तमान विधायक के पास पिछले 5 सालों का विकास कार्य जिसमें सड़को का विकास कार्य उनका मुख्य मुद्दा है। साथ ही राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों के बल पर जनता के सामने पार्टी का विजन और विकास रख रही हैं। किंतु अन्य जो वर्तमान में जिसके लिये जनता ने उन्हें निर्वाचित कर भेजा है, क्या उसके साथ उन्होंने पूर्ण न्याय कर लिया है, इसका आँकलन भी जनता द्वारा तय किया जाना है।
यह तो पार्टी हाईकमान ही तय करेगा कि इन एक दर्जन से अधिक दावेदारों में से किसको जनता के सामने परीक्षा देने के लिये खड़ा करेगा और जनता जनार्धन उन्हें कितना नम्बर देकर पास करती है यह तो आने वाले दो माह बाद ही पता चल पाएगा।