Bhopal,
राजधानी भोपाल में दुकान से पूछे बिना ट्रे से समोसा उठाने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने दुकानदार बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मामला छोला थाना क्षेत्र का है।
छोला मंदिर थाना क्षेत्र के शंकर नगर में रविवार दोपहर को एक व्यक्ति विनोद एक दुकान पर गया। उसने दुकान की ट्रे से बिना पूछे समोसा उठा लिया। इससे दुकानदार हरि सिंह नाराज हो गया। उसने समोसा ट्रे में वापस रखने को कहा। इस बात पर नशे में धुत विनोद और हरि सिंह में कहासुनी हो गई। विवाद हाथापाई तक पहुंचा। गुस्से में हरि सिंह ने चाय बनाने का बर्तन विनोद के सिर पर मार दिया।
वहीं, साथ खड़े हरि के बेटे सीताराम ने डंडा विनोद के सिर पर मार दिया। इससे उसके सिर और नाक से खून बहने लगा और वह बेसुध होकर नीचे गिर गया। इस बीच विनोद के परिवार वाले मौके पर पहुंचे। वह विनोद को हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया और जांच शुरू कर दी है।